Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सहारा जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता दिखाएंगे अपनी ताकत, कल होगा आलमबाग इको गार्डन में विशाल रैली, जुटेंगे लाखों लोग

संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने सरकार से की मान कहा कि भुगतान नहीं तो मतदान नहीं

सहारा इंडिया के पीड़ित जमा कर्ताओं के भुगतान के लिए प्रधानमंत्री से की माग

सुनील उपाध्याय 

बस्ती।देशभर में सहारा इंडिया के पीड़ित जमाकरताओ एवं कार्यकर्ताओं के भुगतान के संबंध में आज पूरे देश में सहारा इंडिया में विभिन्न योजनाओं में सहारा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश भर में करोड़ों जमा कर्ताओं का पैसा जमा हुआ है लेकिन सहारा प्रबंधन द्वारा लोगों का गुमराह करके जमा उपभोक्ताओं एवं कार्यकर्ताओं को का कूटरचित साजिश द्वारा  पांच से छ से नहीं किया जा रहा है ।



जिससे करोड़ों उपभोक्ताओं ने अपने पैसे के लिए देशभर में विभिन्न ब्रांचो के चक्कर लगा रहे हैं। परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी वो अपने जमा पुजी  को निकाल नहीं पा रहे हैं।

वीडियो बयान


8 सूत्रीय मांगो के माध्यम से सहारा इंडिया को आदेशित करने की अपेक्षित की गई है 7 सूत्रीय मांगे निम्नवत है।

•सहारा इंडिया समस्त जमाकर्ता  का क्रमवार भुगतान करने की व्यवस्था एक माह में सुनिश्चित करें,

•ऐसे समस्त जमाकर्ता जिनके कोविड-19 मे मौत गई है उनके आश्रितों को धनाभाव से चिकित्सा एवं शिक्षा तथा जीविकोपार्जन के लिए दर-दर भटक रहे हैं और सहारा इंडिया उनके एंबार्गो का पाठ पढ़ा रही है उनका भुगतान 1 माह के अंदर कराया जाए,

•गंभीर बीमारी से पीड़ित जमार्ताओं का अविलंब भुगतान कराया जाए,

•शिक्षा हेतु अविलंब भुगतान की व्यवस्था बेटियों के विवाह हेतु अविलंब भुगतान की व्यवस्था जमार्ताओं के धन राशि की अविलंब एक माह के अंदर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित हो,

 •सहारा प्रबंधन के कहने के अनुसार उसके खाते पर एंबार्गो कोड लगा है अगर यह सही है तो उनके जमापुजी पर अविलंब रोक लगाई जाए,

•देशभर में नए खाता खोलने को पूर्णता रोक लगाई जाए एक लाख से कम के पुराने जमाकर्ता का भुगतान अविलंब कराने की व्यवस्था की मांग की गई है,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे