Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:बीसीएम में गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की प्रतिष्ठित बीसीएम समूह की मातृ इकाई बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र 2021 22 का शुभारंभ गुरुवार को विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके किया गया ।



 मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक तरीके से पूजन अर्चन किया ।



 पेराई सत्र शुभारंभ के दौरान जिला गन्ना अधिकारी सहित गन्ना विभाग के तमाम लोग मौजूद रहे ।



बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधि विधान से पूजन अर्चन के उपरांत मिल में पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ किया गया ।



 उन्होंने कहा कि चीनी मिल द्वरा सदैव गन्ना किसानों के हितों का ध्यान रखा गया है और आगे भी रखा जाएगा । बलरामपुर चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान में भी हमेशा अग्रणी रही है ।



 उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्ष भी भुगतान समय पर किया जाएगा । उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए अपने अपने कार्य को ईमानदारी एवं लगन से करने के लिए अपील किया । 



उन्होंने गन्ना कृषको से साफ सुथरा एवं आगोला, जड़ पत्ती रहित गन्ना मिल में आपूर्ति करने की अपील की । साथ ही उन्होंने कृषकों से अपील किया कि अपनी पर्ची के अनुसार ही गन्ने की कटाई करें ।





 उन्होंने अपील किया कि पहले से गन्ना काटकर खेतों में ना रखें ।शुभारंभ अवसर पर मौजूद जिला गन्ना अधिकारी आर एस कुशवाहा ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल जिले की पहली चीनी मिल है जिसमें गन्ना पेराई सत्र आज प्रारंभ हुआ है । 



उन्होंने कहा कि बीसीएम द्वारा जुलाई माह में ही पुराने गन्ने का भुगतान किया जा चुका है । इस वर्ष भी उम्मीद की जा रही है कि किसानों के गन्ने का भुगतान समय से होगा ।




 गन्ना समिति बलरामपुर के अध्यक्ष रणवीर सिंह रन्नू ने बलरामपुर चीनी मिल के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि बीसीएम किसानों के गन्ना मूल्य को लेकर हमेशा अग्रणी रहा है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष भी मिल द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान समय से किया जाएगा । 



उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई प्रारंभ होने से किसान अपने गन्ने के खेत में गेहूं की बुवाई कर पाएंगे । इसके लिए उन्होंने मिल प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया ।



 शुभारंभ अवसर पर गन्ना समिति बलरामपुर के सचिव अविनाश सिंह, उप चेयरमैन चंद्रभान पांडे, डायरेक्टर राकेश तिवारी, सुशील कुमार शुक्ला, द्वारका प्रसाद पांडे, पप्पू सिंह, राहुल मणि त्रिपाठी, गाना समिति गोंडा के चेयरमैन विजय प्रकाश मिश्र के अलावा बलरामपुर चीनी मिल की ओर से निदेशक डॉक्टर अरविंद कृष्ण सक्सेना, प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, अपर प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट, अपर प्रधान प्रबंधक प्रोसेस एस डी पांडे, अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य वीएन ठाकुर, उप प्रधान प्रबंधक आईटी डीएस चौहान, उप प्रधान प्रबंधक उदयवीर सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक उत्पादन वीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबंधक हरदयाल सिंह, गन्ना प्रबंधक एनके दुबे, अरुण कुमार श्रीवास्तव, श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह महाप्रबंधक केमिकल डिवीजन महेंद्र अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक उत्पादन ओमपाल सिंह यादव, मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरसीएस बघेल व खजांची विनोद वर्मा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी व किसान मौजूद थे । संपूर्ण पूजन कार्य विद्वान पंडित तिलकधारी पांडे के नेतृत्व में पंडित बलराम मिश व देवी प्रसाद पांडे द्वारा पन्न कराया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे