Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:कूड़ा प्रबंधन केंद्र का राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा फरेंदा में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड एवं पीआरडी राज्यमंत्री पल्टूराम ने फीता काट किया । 



उन्होंने कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साथ ही ग्राम सभा के बनाए गए पंचायत भवन में कंप्यूटर कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया ।


जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन फेज द्वितीय के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कचरे के निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत फरेंदा में निर्मित सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शुभारंभ राज्यमंत्री (होमगार्ड, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग) पल्टूराम द्वारा फीता काटकर किया गया।



 इस दौरान राज्यमंत्री द्वारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही पंचायत भवन में बनाए गए कंप्यूटर कक्ष का भी उन्होंने फीता काटकर शुभारंभ किया ।



 आमजनमानस को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत का संकल्प आज जन-जन का संकल्प बन गया है । स्वच्छ भारत की दिशा में एक कदम और आगे कार्य करते हुए सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कि गांवों में निकलने वाले कचरे का रीसाइक्लिंग कर गांवो को स्वच्छ रखा जाए।



 उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है, आज प्रदेश के गरीब, युवा, महिलाओ को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ है । 



बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कार्य करते हुए सरकार द्वारा किसानों को 6 हजार रुपए की किसान सम्मान निधि दी जा रही है, गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन दिया जा रहा है। 



जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 अंतर्गत जनपद में 23 ग्राम पंचायतों में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।



 उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कचरा कलेक्शन की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर घर डस्टबिन रखवा कर कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा, जिसको की कूड़ा वाहन द्वारा इकट्ठा किया जाएगा।



 एकत्रित कचरे को सूखे कचरे एवं गीले कचरे के रूप में अलग करते हुए कूड़ा निस्तारण केंद्र में बने अलग-अलग चेंबर में निस्तारित किया जाएगा। गद्दा,खराब खाना, सब्जी, फल के छिलके, अन्य ठोस कचरे को वर्मी कंपोस्ट गड्ढे में डालकर खाद तैयार की जाएगी।



 इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग अनिल सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी सागर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, यूनिसेफ तकनीकी सहायक अनुराग सिंह, ब्लॉलाक प्रमुख सदर प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, विनोद सिंह, सचिव महेंद्र कुमार पटेल पूर्व ग्राम प्रधान महेश मिश्रा भाजपाा युवा नेताा आकाश आकाश पांडे व अन्य संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव, अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे