गोंडा के मनकापुर में दो चोर गिरफ्तार, कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर टेंपो उड़ा ले गए थे चोर, शराब ठेके से टेंपो बरामद।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुई टेंपो को शराब ठेके के पास से बरामद कर लिया है। टेंपो चोरी करने के बाद दोनों चोर क्षेत्र के मयखाने के पास टेंपो में बैठे मिले।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर पुलिस ने टेंपो चुराकर भाग रहे दो चोरों को थाना क्षेत्र पार करने से पहले मछली बाजार चौकी क्षेत्र के शराब ठेके के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
कस्बे से हुई थी चोरी
दरअसल, मनकापुर कस्बे के कई टेंपो चालक मनकापुर से गोंडा टेंपो का संचालन करते हैं। रविवार के रात सवारियों को मनकापुर में उतारने के बाद कस्बे के घोसियाना मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाले इरफान पुत्र स्वर्गीय मुनव्वर ने कटी तिराहा के पास ट्रांसफार्मर के पीछे टेंपो खड़ा कर दिया था। सोमवार के सुबह 6:00 बजे दो युवक टेंपो चुराकर भाग गए।
पैरों तले खिसक गई जमी
इरफान, सवारी भरने के लिए जब कटी तिराहे पर पहुंचा तब रात में खड़ा किया गया उसका टेंपो गायब था, जिससे उसके होश उड़ गए। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद तत्काल मनकापुर पुलिस में लिखित शिकायती पत्र देते हुए टेंपो चोरी होने का मामला दर्ज कराया। मामले की जानकारी मिलते ही थाने के चंद कदमों की दूरी से टेंपो चोरी हो जाने की बात पुलिस के लिए चुनौती बन गई। बिना समय गंवाए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो की तलाश शुरू कर दी। उधर, चालक अपने सहयोगियों के साथ टेंपो की तलाश में निकल पड़ा, टेंपो का संचालन करने वाले कई चालकों को फोन करके टेंपो के चोरी होने की जानकारी दी।
कुछ ही घंटों में टेंपो बरामद
खोजबीन के दौरान, इरफान को टेंपो का सुराग लग गया, मामले में चालक के सूचना पर उप निरीक्षक बालमुकुंद चौहान मछली बाजार के लिए रवाना हो गए। सरकारी शराब ठेके के पास से शाहजहांपुर जनपद के शेरा मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरीहाहीर गांव के रहने वाले रिंकू कुशवाहा पुत्र ओमप्रकाश और बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्दो भट्ठा के रहने वाले धर्मेन्द्र पुत्र सहबू प्रसाद का टेंपो समेत गिरफ्तार कर लिया।
बोले इंस्पेक्टर
इस बाबत मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि टेंपो चोरी करके भाग रहे दो आरोपियों को टेंपो सहित गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ