Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:फोकस सैम्पलिंग में 4 छात्राएं पाई गईं कोविड पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट

मेडिकल ऑफिसरों के साथ स्वास्थ्य टीमें लगाई गईं

सीएमओ ने सीएचसी पहुंच ली जानकारी

श्याम त्रिपाठी/अभय शुक्ला

बेलसर (गोण्डा)बेलसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए फोकस सैम्पलिंग में एक इंटर कालेज की चार छात्राओं की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप का माहौल हो गया। 


स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए मेडिकल आफिसर्स व स्वास्थ्य टीमो को लगा दिया है। 


रविवार को सीएमओ ने सीएचसी बेलसर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर अंतर्गत कराई गई फोकस सैम्पलिंग में शीतला प्रसाद सिंह कन्या इंटर कालेज बेलसर की चार छात्राओं की कोविड रिपोर्ट शनिवार की देर रात आयी सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। 


सूचना मिलते ही इलाके के साथ ही पूरे जनपद में हड़कंप का माहौल हो गया।


आनन फानन में कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ सतपाल सोनकर, मेडिकल ऑफिसर डॉ सौरभ तिवारी व मेडिकल टीमें सक्रिय हो गईं।


 रविवार की बड़े सवेरे ही छात्राओं को ट्रेस कर लिया गया। उनके घर व आसपास सेनीटाइजेशन करवाने के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं परिवार व पड़ोसियों की सैम्पलिंग के बाद आवश्यक दवाएं दी गयी हैं। 



अधीक्षक डॉ सोनकर ने बताया कि पॉजिटिव मिली छात्राओं के साथ ही उनजे परिजनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 


होम एरिया को कंटेन्मेंट जोन बनाये जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस विभाग के साथ पत्राचार किया जा रहा है।


सीएमओ राधेश्याम केसरी ने सीएचसी बेलसर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 


उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिली छात्राओं में कोविड के कोई भी लक्षण नही दिख रहे हैं जिसके कारण पुनः उनकी सैम्पलिंग कराई गयी है। 


शनिवार को मिली रिपोर्ट के आधार पर एहतियात बरतने व अन्य कार्यवाही के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। स्थिति अंडर कंट्रोल में है लेकिन जनसामान्य के लिए भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अतिआवश्यक है।


इस दौरान डॉ टीपी जायसवाल, फार्मासिस्ट राकेश दुबे, रामरसिक दुबे, विजय बाबू पाण्डेय, वेद प्रकाश जायसवाल, मुन्ना व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे