Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:"भारत के गुमनाम नायक" विषय पर आयोजित हुई पोस्टकार्ड प्रतियोगिता

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के अष्टभुजा नगर स्थित प्रभात एकेडमी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टकार्ड अभियान के तहत 'भारत के गुमनाम नायक' एंव 2047 का भारत मेरी दृष्टि में विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


उक्त प्रतियोगिता पोस्टकार्ड पर आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ.प्रभात शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पोस्ट कार्ड को फिर से जीवन में लाना।


 उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 9 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र-छात्राओं में अपराजिता सिंह,आशी सिंह,मन्शा,शमायल बानो, अंकिता पांडेय, संजना गुप्ता, राम पांडेय, प्रियांशु, आयुष,आराध्या, शशी, प्रतिमा, आदिती , शिवांश,मो तबिश, श्रद्धा गौतम, श्रेयांशी, कत्यायनी, फैजुल, दीक्षा, आरजू, ट्विंकल, पीयूष, ऋषभ, श्रेयांश, आर्या, सूर्यांश, अदित्यांश, देव, सिद्धि, वैश्नवी, शुभी, शम्बुल,आयशा, रुद्रांश,आकर्ष, अंशिका,अर्पित, समर,प्रज्ञा,अपूर्वा, सानवी, अनुराग ,श्रेयांशी, शांतनु, आमिर,चैतन्य,अभिनव सहित आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे