Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज: धान क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्था तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा समेत विभिन्न मांगो पर वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

तहसील परिसर मे नारेबाजी कर जताया आक्रोश

लालगंज, प्रतापगढ़। धान क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्था तथा वकीलों की सुरक्षा समेत विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को यहां वकीलो ने विरोध प्रदर्शन किया।



 नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर मे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्यायिक कामकाज का भी बहिष्कार किया। वकीलों ने एसडीएम कोर्ट के सामने भी भारी तादात मे एकत्रित होकर घण्टों जमकर नारेबाजी भी की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री प्रवीण यादव एवं पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई मे वकीलों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी नायब तहसीलदार कैलाशनाथ यादव को सौंपा।



 ज्ञापन मे कहा गया है कि धान क्रय केन्द्रों पर बिचौलियो के द्वारा किसानो की फर्जी खतौनी लगाकर मुनाफाखोरी की जा रही है। वहीं क्रय केन्द्रो पर किसानो को खरीद के लिए तमाम असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।



 ज्ञापन मे वकीलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है। रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सरकार से संसद के इसी सत्र मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक पारित कराए जाने की आवाज उठाई।


वकीलों के प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के चलते तहसील मे घण्टो प्रशासनिक कामकाज भी बाधित हो उठा दिखा। नायब तहसीलदार ने अधिवक्ताओं को धान क्रय केंन्द्रो मे सुधार कराए जाने का प्रशासनिक आश्वासन देकर शांत कराया। 



इस मौके पर उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष अनिल महेश, टीपी यादव, देवी प्रसाद मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, अमरनाथ यादव, राजेश तिवारी, विनय शुक्ल, सुमित वत्सल, कौशलकिशोर शुक्ल, संतोष तिवारी, विवेक शुक्ल, रामअंजोर तिवारी, कैलाशनाथ तिवारी, विनोद शुक्ल, रामलखन शर्मा, रामकिंकर शुक्ल, संजय सिंह, विनोद मिश्र, शिव नारायण शुक्ल, सोमनाथ मिश्र, इरफान, लालता प्रसाद पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, विनय जायसवाल आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे