Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर:पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

 


कमलेश जयसवाल

खमरिया खीरी:ईसानगर की कविरहा न्याय पंचायत में विकास खंड स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ। 


पशु शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय ग्राम प्रधान ओझापुरवा ने गो माता का पूजन करके किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मेले में बने रहे।


क्षेत्र के ग्राम बेलागढ़ी में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया।


मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचें मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी डॉ. डॉ मुकेश गुप्ता व कृष्ण कुमार ने गो पूजा करके मेले का शुभारंभ किया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पशुपालन विभाग के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि निश्चित रूप से ऐसे मेलो के आयोजन होते रहने से क्षेत्र में पशुपालको को पशुपालन की विधिवत जानकारी मिलती रहेगी। 


शिविर में आये उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्नवर शेख ने पशुओं के प्रजनन तथा नस्ल सुधार के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के पास आजीविका के क्रम में पशुपालन का एक विशेष महत्व है जिसके तहत अब प्रत्येक किसान दुधारू पशुओं का पालन कर अधिक लाभ उठा सकते हैं।


 वहीं पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार ने पशुपालको को पशुओ को मौसम से बचाब एवम पशुओ को बदलते मौसम में दिए जाने वाले चारे के बारे में जानकारी दी गई एवं डॉ मनीष कुमार ने पशुपालको को  कृतिम गर्भधान के बारे मे विस्तत जानकारी  दी। शिविर में आये 785 पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा की गई। 


मेले में दर्जनों  पशुपालक उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ राकेश कुमार,विनोद कुमार सहित पशु चिकित्साअधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सहित पशु मित्र मेले में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे