Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा:धूमधाम से ढाई हजार बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उपजिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

रैली में बैंड बाजा,बिगुल व स्लोगन लिखी तख्तियां रही आकर्षण का केंद्र

कमलेश जायसवाल

खमरिया खीरी :विधान सभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए उपजिलाधिकारी धौरहरा व बीईओ ईसानगर के नेतृत्व में कस्बा खमरिया मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।


चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज ,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज,सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कालेज,हरद्वारी लाल सरस्वती शिशु मंदिर व बीबीएलसी इण्टर कालेज  के बच्चों एवं 26 बटालियन एनसीसी के कैडरों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के दौरान नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।

मतदाता जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह व बीईओ अमित कुमार वर्मा,चौकी प्रभारी शिवप्रकाश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर 2,500 बच्चों के साथ रवाना किया गया।


 जो महरिया से चलकर चंद्रप्रभा इंटर कालेज खमरिया के परिसर से होते हुए मेन चौराहा,कोनिया चौराहा चीनी मिल ऐरा गेट होकर मेन बाजार कस्बे के विभिन्न मोहल्लो से होते हुए कालेज वापस पहुँचकर मतदाता जागरूकता रैली का समापन किया गया। 


रैली मे कस्बा व आस पड़ोस के प्राइमरी व उच्च प्राथमिक स्कूलों के समस्त विद्यालयों के बच्चों व अध्यापकों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चों के हाथो मे दफ्ती की तख्तिया थी जिन पर स्लोगन लिखे थे - सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,पहले मतदान फिर जलपान,डरने की क्या बात है जब पुलिस प्रशासन साथ है,आपका मतदान हमारा भविष्य,जाति पर न धर्म पर वोट करेगे कर्म पर आदि मतदाताओं को जागरूक करने के स्लोगन लिखे नारे बच्चे लगा रहे थे,और मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे।


 वहीं कस्बे में रैली के दौरान पांच अलग अलग स्थानों पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 


इस दौरान साथ मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के शिक्षक सुधीर मिश्रा,विजय तिवारी,अनिल कटियार,परोपकार वर्मा, अरुण कुमार,अश्वनी कुमार,विजय तिवारी,नरेंद्र कुमार,वेदप्रकाश गंगवार,विजय दुबे व चंद्रप्रभा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,अतुल कुमार त्रिपाठी,मनीष कुमार चौरसिया,ऐरा बाल विद्या मंदिर की अनुपमा शर्मा,बी.बी.एल.सी इंटर कालेज से हरेंद्र कुमार समेत भारी संख्या में शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे