Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:डीबीआरए का सम्पन्न हुआ अधिवेशन व द्विवार्षिक चुनाव

अवधेश सिंह अध्यक्ष व  रामानंद कनौजिया बने जिला मंत्री

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा प्रतापगढ़ का एक दिवसीय अधिवेशन व द्विवार्षिक चुनाव मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में रविवार को संपन्न हुआ। 


उक्त अधिवेशन में जिले भर के चीफ फार्मेसिस्ट व फार्मेसिस्ट प्रभारी अधिकारी, फार्मेसी ने प्रतिभाग किया। चुनाव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष,महामंत्री डीबीआरए  लखनऊ रहे। 


आयोजित समारोह की अध्यक्षता करुणेश प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया। विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में राम समूह त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर की उपस्थिति जहां रही वहीं प्रांत द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव अधिकारी प्रथम रंगनाथ शर्मा, चुनाव अधिकारी द्वितीय सचिन कुमार शर्मा की देखरेख में डी पी आर ए प्रतापगढ़ की इकाई का गठन हुआ।जिसमें अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर श्रीनाथ संजय, उपाध्यक्ष पर राघवेंद्र त्रिपाठी, जिला मंत्री पद पर रामानंद कनौजिया, संयुक्त मंत्री सुनील कुमार, प्रचार मंत्री प्रेम प्रकाश मिश्र,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती कोरी, वॉटर अकरम हुसैन, संगठन मंत्री रूपचंद वर्मा व सांस्कृतिक मंत्री सुरेंद्र चौधरी सदन द्वारा निर्विरोध निर्वाचित चुने गए। प्रांत पदाधिकारियों द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 


इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष जेके सचान, महामंत्री अरविंद वर्मा, कमलेश प्रताप सिंह, रामसमुझ त्रिपाठी, जेपी तिवारी, संतलाल, सरस्वती देवी, मतसेन मौर्य, सूरज यादव, डीपी सिंह ,श्रीनाथ संजय, अवधेश कुमार सिंह ,सुनील कुमार शुक्ला,गौरी पाल सिंह आदि मौजूद रहे। 


सभा का संचालन हीरालाल पुष्कर जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे