Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में आयोजित सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 139 जोड़े

श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 139 जोड़े परिणय सूत्र में बंध कर एक दूजे के हुए।इस दौरान गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों नें नवदम्पत्ति को आशिर्वाद दिया।

   


 मंगलवार को कस्बे के नगर पालिका मैरिज हाल मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरे जिले भर से 136 जोड़े का विवाह  हिंदू रीति-रिवाज के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए तो वहीं  तीन जोड़े का मुस्लिम रीति के तहत निकाह पढाया गया। 



इस दौरान गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सभी नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दे कर सुखी जीवन की कामना की।


इस दौरान विधायक नें लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है ‌इसमे समाज के सभी वर्गों के ऐसे गरीब परिवार की बेटियों की शादी इस योजना के तहत कराई जाती है।


 जिनकी वार्षिक आमदनी दो लाख रुपए तक है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत शादी करने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी। 


जिला समाज कल्याण अधिकारी नें बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक कन्या के खाते में 35 हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी एवं दस हजार रुपए का समान दिया गया है।तथा छ: हजार रुपए खाने पीने व शादी समारोह में खर्च किया गया है। 


उन्होंने कहा इस प्रकार प्रत्येक बेटी के शादी में  51 हजार खर्च किया जाता है।इस, मौके मौके पर मंत्री के पीआरओ वेद प्रकाश दूवे,वेलसर प्रमुख राजेंद्र प्रसाद सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर सत्येंद्र सिंह, बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह,एडीओ समाज कल्याण राम करन, विनोद तिवारी,रवि श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


कार्यक्रम की व्यवस्था विजय कुमार उपाध्याय ने किया। हिन्दू कन्याओं की शादी सनातन धर्म संस्कृति महाविद्यालय के प्राचार्य पंडित मनोज कुमार पाण्डेय नें कराई ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे