Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 130 जोड़ों ने लिए सात फेरे

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की ओर से आज ब्लॉक कप्तानगंज के सभागार में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


 कप्तानगंज 40, गौर 36 व दुबौलिया 54  ब्लॉक क्षेत्र के 130 जोड़ों में इसमें राजेश संग ज्योति,सुधीर संग क्रांति, अजय संग वंदना,दर्शन कुमार संग चदनी ने हिस्सा लिया।


इसमें  6 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ।   जिनमे  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेंद्र प्रसाद सिंह रहे,विशिष्ट अतिथि विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल रहे।


कार्यक्रम का संचालन विधानसभा कप्तानगंज के बीजेपी प्रभारी दिलीप चौबे ने किया।    


विधायक द्वारा हर जोड़ी को किट में यूनाइटेड कुकर, अटेची, एक साड़ी एक जोड़ा पैंट शर्ट,  खड़ाही, लौटा, एक गिलास, चम्मच, कटोरी, करछूल,चुनरी,टोपी,गमझा दिया गया। 


 कार्यक्रम में आचार्य रहे मारकंडे,विधि शरण देवा ,विजयदास ,विजय तिवारी अजय तिवारी के सयुक्त टीम द्वारा शादी मंत्र द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। 


   विधायक द्वारा संबोधित करते हुए बताया की   नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुुए कहा कि सरकार बेटियों को लक्ष्मी मानती है। 


आर्थिक समस्या से गुजर रहे मां-बाप को अब बेटियों की शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं है।


 बेटियों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक,फ्री राशन,बिजली और हर किसान को किसान सम्मान निधि देकर सरकार लगातार प्रदेश में विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। अंत में विधायक द्वारा विवाहित नव युक्त जोड़ों को पायल, बिछुआ और शाल भेंट दे कर विदा किया गया।  



कार्यक्रम संपन्न कराने में ग्राम विकास अधिकारी सुशील पांडे और दुबौलिया वीडीओ सु श्री वर्षावन तथा कप्तानगंज ब्लाक प्रमुख मिथलेश निषाद,गौर कांति शुक्ला तथा दुबौलिया गीत देवी कार्यक्रम को सफल बनाया गया कार्यक्रम में दिनेश चंद्र, एसपी मिश्रा, आदि भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे