Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: नलकूप की नाली ध्वस्त होने से सिंचाई ठप, पाइप लाइन बिछाने की हुई मांग

बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

गोण्डा:विकास खण्ड कटरा बाज़ार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्वांगपुर में स्थित राजकीय नलकूप की नालियां ध्वस्त होने की वजह से विगत वर्ष से फसलों की सिचाई का कार्य पूरी तरह प्रभावित है,

ध्वस्त नाली

नाली का निर्माण कराये जाने की मांग किसानों द्वारा पहले भी कई बार की जा चुकी है।

मांगपत्र


 किन्तु विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी, ग्राम प्रधान सर्वांगपुर अथवा राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघठन के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने नलकूप खण्ड के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिख कर नए सिरे से नाली का निर्माण कराने की मांग की है।



उन्होंने पत्र में कहा है की जगह जगह नाली टूटने की वजह से सिंचाई के दौरान खेत में जाने वाला पानी अन्यत्र स्थान पर अथवा गाँव में भर जाता है जिससे फसलों की सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।



किसानो के फसलों की सिंचाई का महत्वपूर्ण कार्य केवल नाली की वजह से बन्द रहता है नलकूप में कोई खराबी नही है। नलकूप से सिंचाई की ब्यवस्था बहाल न होने की वजह से पम्पिंगसेट लगा कर सिंचाई करने से डीज़ल सहित अतिरिक्त खर्च किसानों की आमदनी पर ख़ासा असर डाल रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे