Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा जिले की सड़कों पर घने कोहरे का 'कर्फ्यू'


24 से 48 घंटों के दौरान बदली-बारिश के आसार

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। बुधवार को पूरा जिला दिनभर घने कोहरे की आगोश में लिपटा रहा। कोहरा रफ्तार के साथ-साथ रोजमर्रा के कामकाज के बीच अड़चन बन रहा है। 


बीती रात 9 बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक सड़कों पर घने कोहरे का कर्फ्यू लगा रहा। कोहरा इतना घना रहा कि विजिबिलटी घटकर 5 मीटर से भी कम रह गई और सड़क व रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहे।

    

बीते कुछ दिनों से हो रही ठण्ड के साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान एक बार फिर से बदली व बारिश के आसार बन सकते हैं। 


मौसम में बदलाव का प्रभाव बुधवार को दिखाई दिया। सोमवार देर शाम से शुरू हुआ घने कोहरे का प्रकोप बुधवार को भी जारी रहा, जिसके चलते सड़क व रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। 


रात्रि कर्फ्यू के कारण शहर की सड़कें सूनी रहीं, लेकिन हाइवे पर वाहनों को घने कोहरे के कारण चलाने में काफी दिक्कतें हुईं। बीते दिनों बदली, बारिश के बाद एक बार फिर से बदली-बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

    

मौसम वैज्ञानिक डॉ. उपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार जनवरी में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिससे 5 व 6 जनवरी को बारिश के आसार हैं। 9 जनवरी तक फिर से मौसमी संबंधी गतिविधियां बनेंगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे