Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ के महेशगंज पुलिस की शानदार पहल

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़: महेशगंज पुलिस की शानदार पहल। ग्रामीणों के बीच जाकर पुलिस कर रही है शराब न बनाने की अपील।


दलित बस्तियों में जाकर महेशगंज पुलिस कर रही है ग्रामीणों को जागरूक। ग्रामीणों को बता रही है पुलिस कि दारू बनाना है अवैध धंधा।


शराब बनाकर बेचने और उसको पीने से हो जाती है नस्लें बर्बाद। घर पर नशेड़ियों का जमघट जमा होने से महिलाओं को भी झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी।


पुलिस की ग्रामीणों से अपील कि न बनाए घर पर अवैध शराब और न ही पिए शराब।शराब को बनाने और  उसको पीने से होने वाली हानियों को लेकर महेशगंज पुलिस कर रही है ग्रामीणों जागरूक।


नशे से मुक्त समाज को कराने के उद्देश्य से महेशगंज पुलिस के मॉडल पाठशाला का है उद्देश्य कि नशा मुक्त हो समाज। एसएचओ अवन कुमार दीक्षित ही संभाले हैं पूरी कमान।


बोले एसएचओ महेशगंज अवन कुमार दीक्षित कि ग्रामीणों के बीच जाकर उनको एकत्र करके नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक। प्रयागराज में भी अपनी तैनाती के दौरान चला चुकें हैं ऐसे जागरूक कार्यक्रम।



शिक्षक के रूप में उतरी पुलिस का नया रूप देखकर हैरत में हैं इलाके के लोग।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे