Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:श्रीराम कथा को लेकर निकली भव्य कलश एवं शोभा यात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत


कलश यात्रा मे लोक कलाकारों की आध्यात्मिक प्रस्तुतियों पर मंत्रमुग्ध दिखे श्रद्धालु

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिले के लालगंज मे मंगलवार से होने वाली श्रीराम कथा को लेकर सोमवार की शाम यहां भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गयी। 


मानस चातकी वैदेही सुरभि जी के आध्यात्मिक संदेश के बीच नगर भर मे निकली कलश यात्रा पर व्यापारियों तथा आम लोगों ने पुष्पवर्षा कर भगवान् श्रीराम के जयघोष लगाने मे मगन दिखे। 


कलश यात्रा मे महिला श्रद्धालुओं की भक्तिमय उत्साहजनक भागीदारी के बीच कलाकारों द्वारा श्रीराम संकीर्तन एवं नाटिका के मंचन को देखने के लिए भी श्रद्धालुओं को हाइवे के किनारे व छतों पर भी जमे देखा गया। 


श्रीराम कथा के आयोजक जय कौशल व संयोजक राजा शुक्ला के संयोजन मे कलश यात्रा का शुभारंभ संगम चौराहे से हुआ। कलश यात्रा सीएचसी गेट होते हुए बड़े हनुमान जी के मंदिर पहुंची तो यहां श्रद्धालुओं ने कथाव्यास मानस चातकी वैदेही सुरभि जी का पुष्प अर्चन से स्वागत किया। 


इसके बाद कलश यात्रा इंदिरा चौक पहुंची और यहां कालाकांकर रोड पर कलाकारों ने भव्य आध्यात्मिक नाटिका व भजन संकीर्तन पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


इसके बाद कलश यात्रा नगर के कोतवाली के समीप हरिहरिमंदिरम् पहंुची। यहां भी राम भक्तों ने कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा की। 


कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष मे युवा लॉबी उत्साहित दिखी तो महिलाओं को श्रीराम व हरे कृष्ण संकीर्तन मे रमा देखा गया। 


कलश यात्रा के दौरान भारी पुलिस प्रबंधन भी नजर आया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कलश यात्रा की आगवानी की। 


कलश यात्रा का संयोजन सह संयोजक डा. अंजनी कौशल व समाजसेवी विजय कौशल ने किया। 


इस मौके पर समाजसेवी स्वामी नरेन्द्र बाबा, सभासद रमेश जायसवाल, साहित्यकार संजय शुक्ल, अंजनी अमोघ, अनूप प्रतापगढ़ी, अभिषेक पाण्डेय, डा. ओमप्रकाश, ममता कौशल, निशा त्रिपाठी, रागिनी कौशल, एसएन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे