Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज :तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता पोस्टर, निबंध, स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता पोस्टर, निबंध, स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता उप जिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, नायब तहसीलदार रंजन वर्मा की देखरेख में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को हुआ। 


जिसमें एक मत का महत्व, मजबूत लोकतंत्र एवं मताधिकार से लाभ व मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता कराई गई। 


जिसमें तहसील क्षेत्र के तीन दर्जन छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा लिखे गए निबंध, पोस्टर एवं कविता की प्रतियां सोशल मीडिया पर मंगाई गई। उनके प्रिंट निकाल कर जांच की गई। 


जांच में 24 प्रतिभागियों के पोस्टर, निबंध एवं कविता, स्लोगन सही पाए गए। उन 24 में सभी छात्र छात्राओं को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बुधवार को तहसील परिसर में समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। 


उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में अमन एवं निबंध प्रतियोगिता अच्छी राइटिंग में वंदना जायसवाल, स्लोगन में सोनिया सहित 24 बच्चों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 


प्रतियोगिता में सोनिया, मोनिका, रश्मि, विवेक, कंचन, आदिल बानो, गौरव जयसवाल, नीलम, कल्याणी दुबे, पल्लवी, रूद्र मणि मिश्रा, अंकित सविता, नैनिका राज, प्रेमा द्विवेदी सहित तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे