Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस की तीसरी आंख है चौकीदार:वजीरगंज थानाध्यक्ष

डॉ•ओपी•भारती

वजीरगंज(गोंडा)  चौकीदार पुलिस विभाग की तीसरी आंख है इनकी सजगता और सक्रियता से न सिर्फ अपराध नियंत्रण में सफलता मिलती है बल्कि अनेक ऐसी घटनाएं जो घटित होने से पहले ही रोकी जाती हैं। 


यह बात सोमवार को थाना परिसर में आयोजित चौकीदारों की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कही।


उन्होंने कहा हल्के के उपनिरीक्षकों सिपाहियों व चौकीदारों का समन्वय आम लोगों के मन मे पुलिस की छवि मजबूत करेगा।


गतिमान विधानसभा चुनाव में पुलिस विभाग की इस तीसरी आंख की महती आवश्यकता है। इस लिये सजग व  सतर्क रहकर चुनावी महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराना है।


उन्होंने सभी चौकीदारों को कलम व डायरी देकर परिचय प्राप्त किया।चंदापुर चौकीदार दुखहरन यादव की सक्रियता जानकारी से प्रभावित होकर थानाध्यक्ष ने दो सौ रुपये पारितोषिक दिया।


बैठक में उपनिरीक्षक शरद अवस्थी,गोपाल सिंह शिव लखन सिंह,आशीष कुमार, हरिप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे