Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता को किया गया नमन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी द्वारा ऑनलाइन छात्र छात्राओं को राष्ट्रपिता के विषय में जानकारी दी गई । 


बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया ।


30 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ऑनलाइन "शहीद दिवस” मनाया गया। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प एवं माला अर्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी । 


तत्पश्चात बच्चों को बताया कि 30 जनवरी 1948 को जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना सभा से उठ रहे थे, तभी नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी । 


तब से बापू की पुण्यतिथि 30 जनवरी को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाते है ।



उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे । बापू ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई यहां तक कि वे देश की आजादी के लिए कई बार जेल भी गए थे । 


कहा जाता है की महात्मा गांधी की शवयात्रा आजाद भारत की सबसे बड़ी शवयात्रा है । 


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अंतिम विदाई देने के लिए करीब दस लाख लोग साथ चल रहे थे और 15 लाख लोग रास्ते में खड़े थे । 


गांधी जी पुण्यतिथि मनाने व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप मे मनाते है । 


शहीद दिवस के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया । 


कार्यक्रमो मे फैंसी ड्रेस, कला एवं पोस्टर तथा भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । फैंसी ड्रेस मे देवांशी त्रिपाठी, अक्षत श्रीवास्तव, आराध्या यादव, एल के जी से मोहम्मद सोहराब ,एंजेल सिंह, आदित्य राज मिश्रा, यूकेजी से अवंतिका चौधरी, कक्षा 1 से आर्यंस प्रताप सिंह, कक्षा दो से आदित्य नारायण श्रीवास्तव, अनन्या पांडे कक्षा 5 से आयुष मिश्रा ,रतन प्रिया कक्षा 4 से रिशु वर्मा , तन्मय श्रीवास्तव, श्रेयांश सिंह, ईशान श्रीवास्तव कक्षा 5 से देवांश श्रीवास्तव तथा कला प्रतियोगिता में नर्सरी से अक्षत श्रीवास्तव, आराध्या यादव एलकेजी से एंजेल सिंह कक्षा यूकेजी से अवंतिका चौधरी कक्षा 2 से आदित्य श्रीवास्तव कक्षा 4 से तन्मय श्रीवास्तव कक्षा 5 से उत्कर्ष कसौधन तथा गौरी शुक्ला ने प्रतिभाग किया। 


कक्षा सात के रुद्राक्ष शुक्ला ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी का बहुत ही सुंदर चित्र बनाकर प्रस्तुत किया एवं बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए उनका रोल प्रस्तुत किया कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसमें "रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम" तथा "साबरमती के बापू तूने कर दिया कमाल" पर बहुत ही सुंदर बच्चों ने प्रस्तुति दी तथा बहुत से बच्चों ने महात्मा गांधी के ऊपर भाषण प्रस्तुत किए। 



"शहीद दिवस के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय व शालिनी शुक्ला उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे