Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

MANKAPUR :जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से मांगा जवाब, संतोषजनक जवाब न मिलने पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही

इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा। डीएम मार्कडेय शाही ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा है। संतोषजनक जबाब न दे पाने पर प्रधान पद से हटाने तथा सुसंगत धाराओं अन्य कडी कार्यवाही हो सकती है।

 

मामला  ब्लाक मनकापुर की ग्राम पंचायत समरूपुर का है। जिसमें आरोप है कि आंगनबाडी भवन हेतु लगभग 06 लाख रूपये तथा पेयजल एवं शौचालय हेतु 01 लाख रूपये वित्त आयोग से खर्च किया जाना था। इसके बावजूद आजतक आंगनबाडी भवन अधूरा पडा हुआ है। 


डीपीओ ने इसकी रिपोर्ट 20 दिसम्बर 2021 को भेजी थी। जिस पर कार्यवाई शुरू की गयी है। 


मिली जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत में सभी सरकारी भवनों में खर्च होने वाली धनराशि में जमकर अनिमिता बरती गयी है। 


पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय सब अधूरा पडा हुआ है। आंगनबाडी भवन के लिए 02 लाख रूपये मनरेगा से भी व्यय करने की व्यावस्था है । 


इसके बावजूद आंगनबाडी भवन, सार्वजनिक शौचालय, पंचायत घर सब कुछ भगवान भरोसे हैं।  


इस संबध में खड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र ने बताया कि डीएम साहब ने समरूपुर के ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा है। 


इसके अलावा अन्य कार्यो की  भी जांच होगी अनिमितता पाये जाने पर रिकबरी व प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी जायेगी।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे