Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में जिला पुस्तकालय बलरामपुर में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को किया गया । 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय जैन आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि शिवम सिंह पीसीएस द्वारा वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 


विज्ञान प्रदर्शनी मे जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कुल 21 एवं सीनियर वर्ग में 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।


जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को जिला पुस्तकालय में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे निर्णायक मण्डल , मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा समस्त प्रतिभागियों से उनके बनाए गए माडल के सम्बन्ध में विविध प्रश्न किए गए। 


निर्णायक मण्डल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार कार्यक्रम के संयोजक डा० चंदन पाण्डेय द्वारा परिणामों की घोषणा की गई। 


जूनियर वर्ग में हाजी इस्माइल इण्टर कालेज सादुल्लाहनगर के छात्र विकास प्रजापति ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बलरामपुर माडर्न के आशुतोष मिश्रा ने द्वितीय एवं भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के सूरज प्रताप मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


सीनियर वर्ग में रामफल मेमोरियल इण्टर कालेज महाराजगंज तराई के छात्र निखिल कसौधन प्रथम, बलरामपुर सिटी मांण्टेसरी इंटर कॉलेज के सर्वेश कुमार द्वितीय एवं एमपीपी इण्टर कालेज बलरामपुर के अभिषेक कुमार पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


दोनों वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच-पांच प्रतिभागियों को शान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में जूनियर वर्ग के राम शंकर भारतीय मथुरा बाजार के गोविंद , बलरामपुर माडर्न की महरुख नियाज, एमपीपी के मयंक, राजकीय देवरिया मुबारकपुर आंचल वर्मा, एमडीके की प्रगति मिश्रा शामिल हैं। 


सीनियर वर्ग में शान्त्वना पुरस्कार भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के मोहम्मद कैफ, बलरामपुर बालिका कालेज की आभा शुक्ला, बलरामपुर माडर्न की हर्षिता गुप्ता, एचआरए कालेज की आस्था एवं डीएवी बलरामपुर के मनमोहन ने प्राप्त किया। 



पुरस्कार की राशि प्रतिभागियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। 


मुख्य अतिथि अजय जैन ने कहा कि सभी प्रतिभागियों के माडल बेहतरीन रहे। सभी ने सार्थक प्रयास किया है। उन्होंने बच्चों को सुझाव दिया सभी बच्चों को हमेशा विविध ज्ञान के विषय में अपने गुरुजनों से प्रश्न करते रहना चाहिए, इससे उनमें नवीन ज्ञान जागृत होगा। 


विशिष्ट अतिथि शिवम सिंह ने कहा कि जनपद के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है। उन्हें जागृत करने की आवश्यकता है। 


बीएसए डा० रामचन्द्र ने कहा कि आज जितने भी हमारे आधुनिक संसाधन मौजूद है वह सब विज्ञान की देन है। 


बच्चों में जानने की अद्भुत जिज्ञासा होती है। बच्चे अपनी जिज्ञासा को बढ़ाएं। इससे वे नई तकनीक दे सकेंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद के सभी बच्चों ने सराहनीय प्रयास किया। 


समस्त विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से विज्ञान प्रदर्शनी को कामयाब बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। हम सब आने वाले समय में और बेहतर कोशिश करेंगे। 


कार्यक्रम के संयोजक डा० चंदन पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विज्ञान में नवाचार की तकनीक भी बताई। 


कार्यक्रम के आयोजन में आशीष कुमार वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय मोहन तिवारी, मनी राम तिवारी, साधना पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, जितेंद्र यादव, के के सरोज, शाहिद अकबर, अनुराग पाण्डेय, उत्तम कुमार श्रीवास्तव, शमा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पटल सहायक सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे