Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज पुलिस की सक्रियता से सकुशल बरामद हुई 8 वर्षीया बच्ची, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज में शराब के नशे मे धुत शातिर दिमाग ने 8 साल की  बच्ची को खेलते समय अगवा कर लिया। 


बच्ची के अगवा होने की जानकारी होते ही घर गांव के साथ आस पास के गांवो मे भी आक्रोश व तनाव का माहौल बन गया। 


हालांकि पुलिस ने पूरी रात मशक्कत कर शनिवार की सुबह बच्ची को सुरक्षित बरामद करने मे सफलता हासिल की। कोतवाली के कोडरा मांदूपुर गांव मे होली की शाम बच्चे खेल रहे थे। 


इस बीच करीब सात बजे गांव का बोभन सिंह उर्फ विष्णु प्रताप सिंह पुत्र भगवानबक्श सिंह वहां पहुंच गया। 


नशे मे टल्ली बोभन ने गांव के अजय पाल की आठ वर्षीया बेटी आरती को अगवा कर लिया। 


बच्ची का मुंह दबाकर बोभन को ले जाते देख वहां मौजूद अन्य बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। इस पर गांव के लोग इकटठा हो गये। मासूम के अपहरण की जानकारी होते ही परिजन बदहवाश हो उठे। 


लगभग रात 8 बजे लालगंज कोतवाली पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली।


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमलेश पाल रात मे ही भारी फोर्स के साथ आरती की तलाश मे निकल पड़े। 


देर रात जानकारी होने पर एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी गांव पहुंचे और कोतवाली पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिये। 


गांव मे पुलिस ने ग्रामीणों तथा खेल रहे बच्चों के बताये गये लोकेशन के आधार पर बोभन की तलाश मे जुट गयी। इधर बोभन बच्ची को लेकर दूसरी दिशा मे मांदूपुर बाग पहुंच गया। 


वहां उसने बच्ची को बाग मे मुंह दबाकर लिटाया था। थोड़ी देर मे आरती को नींद आ गयी। इधर बोभन का नशा काफूर हुआ तो वह सुबह करीब तीन बजे गांव पहुंच गया। 


गांव मे उसकी आहट सुन लोग पीछा करने लगे। इस बीच कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे मे ले लिया। 


पुलिस जहां आरती को सकुशल बरामद करने मे हलाकान थी वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के भी आरोपी की तलाश मे पीछा करने से वह पसीने से तर बतर हो उठी थी। इधर पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो बोभन ने बच्ची के बाग मे होने की जानकारी दी। 


पुलिस तड़के आरोपी के द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो एक घर के पास बच्ची रोते बिलखते मिली। बच्ची ने बताया कि बोभन उसे घर से पंाच हजार रूपये मंगवाने को कह रहा था।


 आरोपी ने बच्ची को जान से मार डालने की धमकी देकर रात भर सांसत मे भी रखा। कोतवाली मे भी बच्ची के चेहरे पर भय व दहशत देखी गयी। 


इधर पुलिस ने घटना को लेकर शुक्रवार की रात ही आरती के चाचा मुन्ना पाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष कमलेश पाल का कहना है कि आरती के बयान के बाद मुकदमें मे फिरौती व जानलेवा धमकी की धाराओं मे बढोत्तरी की जाएगी।


 हालांकि पुलिस घटना को लेकर अभी भी आरोपी से पूछताछ मे जुटी हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे