Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: राष्ट्रीय सद्भावना व मिलजुलकर विकास की गाथा के सृजन का शाश्वत संदेश है होली:प्रमोद तिवारी।

गौरव तिवारी 

प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज- केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी शनिवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र मे स्वयं तथा क्षेत्रीय नवनिर्वाचित विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से लोगों के बीच होली की खुशियां साझा करते दिखे।


अपनी छोटी सुपुत्री डा.विजय सोना के साथ नगर पहुंचे तिवारी का गाजे बाजे के साथ स्वागत हुआ दिखा। 


होली मिलन मे विधायक मोना की हैट्रिक जीत ने लोगों की खुशियों मे दोगुना जोश भी भरती दिखीं। वहीं श्री तिवारी ने घर घर तथा प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर लोगों को गले लगाया। 


स्थानीय नगर पंचायत की बाजार समेत विभिन्न ग्रामीण अंचलो मे प्रमोद तिवारी ने होली के परम्परागत आयोजनो मे शामिल हुए। 


नगर स्थित रवि त्रिपाठी म्यूजिकल इंस्टीटयूट मे आयोजित रंगारंग उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सद्भावना व मिलजुलकर विकास की गाथा के सृजन का शाश्वत संदेश है होली। 


उन्होनें कहा कि यह पर्व राष्ट्रीय मूल्यों को मजबूती प्रदान करने का संदेश प्रदान करता है। तिवारी ने कहा कि होली पर हमें क्षेत्रीय विकास तथा अमन की मजबूती के साथ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था एवं विकास दर को भी समृद्धिशाली बनाये जाने मे योगदान का संकल्प लेना चाहिये। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख अमित सिंह पंकज व संयोजन समाजसेवी श्रीकृष्ण तिवारी ने किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी विशिष्ट अतिथि रहे। संचालन संगीतकार विनय शुक्ल ने किया। 


अवकाश के बावजूद तहसील गेट पर होली पर प्रमोद तिवारी के स्वागत मे बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओं को भी गर्मजोशी के साथ देखा गया। 


यहां संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र की अगुवाई में सीडब्ल्यूसी मेंबर का स्वागत हुआ। 


वहीं तिवारी ने नगर मे पूर्व प्राचार्य दयाशंकर पाण्डेय, समाजसेवी डा. हीरालाल शुक्ल, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर तिवारी, व्यापारमण्डल के संरक्षक डा. अंजनी कौशल व जय कौशल तथा श्यामजी संवरिया, घुइसरनाथ रोड पर रामलखन जायसवाल व आदर्श मिश्र के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रमों मे शामिल हुये। 


नेशनल हाइवे के समीप लालगंज-प्रतापगढ़ रोड पर स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर तथा कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम मे भी प्रमोद तिवारी ने होली पर मत्था टेका। 


इसके पहले नगर सीमा के कालाकांकर-जलेशरगंज तिराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई मे सभासदों समेत व्यापारियों तथा नगरवासियों को प्रमोद तिवारी को होली पर शुभकामनायें सौंपी। 


स्थानीय इंदिरा चौक पर प्रमोद तिवारी ने अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। 


इसके पहले प्रमोद तिवारी ने सराय निर्भय, नरई, बाभन की बखरी, रामपुर, धारूपुर तथा हिसामपुर, भिटारी, गोसांई का पुरवा, कस्बालतीफपुर आदि गांवो मे भी लोगों को होली की शुभकामनाएं प्रदान की। 


इस मौके पर मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, रमेश कौशल, पप्पू जायसवाल, रमेश जायसवाल, देवानंद मिश्र, शत्रुध्न शुक्ल, डा. वीरेंद्र मिश्र, कमला प्रसाद जायसवाल, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, शैलेंद्र मिश्र, सिंटू मिश्र, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, मुरलीधर तिवारी, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, खुर्शीद शेख, विनय पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, संदीप, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, बृजेश द्विवेदी, सोनू मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे