Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिगिना गांव निवासी राजेश मिश्रा के भवन निर्माण में लगे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। 


मौके पर पहुंचे परिवारीजन ने भवन स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। 


इतना ही नहीं मामले में तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल राधेश्याम राय ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खोलवाया। 


इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


20 वर्षीय मजदूर जितेंद्र कुमार पुत्र सुखराम निवासी रहठौली थाना पुरानी बस्ती, राजेश मिश्र के मकान निर्माण कार्य में लगा था। 


दोपहर में बीम खड़ा करते समय एक स्थान पर कटे हुए विद्युत केबिल की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


परिवारीजन ने बताया कि चार दिन से जितेंद्र वहीं काम कर रहा था। मौके पर पुरानी बस्ती व कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। 


बाद में पता चला कि घटनास्थल कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण अस्पताल पुलिस चौकी इंचार्ज रिजवान अली ने जरूरी कार्यवाही शुरू की। 


पुलिस के अनुसार राजेश मिश्रा द्वारा बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। 


बिल न जमा होने के कारण विद्युत कनेक्शन विच्छेदन के बाद भी कटिया कनेक्शन से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था।


कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हादसे के संबंध में पूछताछ की गई। 


छानबीन के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


मृतक के परिवारीजन ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम की, मगर समझाने पर वे मान गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे