Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया:अपहरण के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण:कहा कि मुझे गोली मत मारो मैं कर रहा हूँ आत्मसमर्पण

 

गोण्डा: पुलिस के भय से गल्ला व्यवसायी अपहरण काण्ड का वांछित 25000 के इनामिया आरोपी ने थाना छपिया में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।


बताते चले कि दिनांक 06.03.2022 को थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करनपुर से गल्ला व्यवसायी सील प्रसाद उर्फ बबलू का उसकी दुकान से मारूती अल्टो कार सवार 04 अभियुक्तों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। वादी शिवम गुप्ता की तहरीर पर थाना छपिया में मु0अ0सं0- 76/22, धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 



जिसमें छपिया पुलिस द्वारा तत्काल 01 आरोपी अभियुक्त रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को दिनांक 08.03.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा दिनांक 13.03.2022 को थाना छपिया व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड के दौरान 02 अन्य आरोपी अभियुक्तों-01. जुबैर, 02. राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अल्टो कार व अपहृत का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया था। 



पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना में अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश थानाध्यक्ष छपिया व प्रभारी एस0ओ0जी0 को दिए थे। पुलिस टीम की संक्रियता को देखते हुए आज दिनांक 15.03.2022 को घटना में संलिप्त अन्य वांछित 25000 के इनामिया आरोपी छपिया थाना क्षेत्र के ताम्बेपुर गांव निवासी गौतम सिंह राजेश्वरी सिंह अपने भाई अनिल सिंह के साथ ’’मै आत्मसमर्पण कर रहा हूॅ’’ की लिखित तख्ती हाथ में लेकर थाना छपिया में आकर आत्मसमर्पण किया। 


आरोपी द्वारा यह बताया गया कि मै व्यापारी अपहरण काण्ड में शामिल रहा तथा पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के डर व भय से खुद थाने में आकर आत्मसमर्पण किया हूॅ। छपिया पुलिस द्वारा नियमानुसार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे