Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आनंदवन इंटर कॉलेज के बच्चों ने जमकर उड़ाए अबीर-गुलाल, मनाई होली

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। गुरुवार को शहर के शुकुलपुर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज परिसर में विद्यालय के बच्चों ने होली के पूर्व जमकर अबीर- गुलाल उड़ाए।


होली गीत के बीच होली मिलन समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। 


रंग व अबीर उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके। एक- दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी।


वहीं विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने होली गीत पर जमकर नृत्य किया।स्कूल में होली मिलन समारोह में बच्चों के संग शिक्षक-शिक्षिकाएं भी रंगों से सराबोर नजर आए। 


बच्चों ने होलिया में उड़े रे गुलाल.., और  रंग बरसे भीगे चुनर वाली.. जैसे गीतो पर धमाल मचाया। 


इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने कहां कि होली का पर्व एकता व भाईचारा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराइयों को दूर करने का कार्य करता है।


होलिका दहन के बाद घरों में अच्छाई का मार्ग प्रशस्त हो कोरोना समेत हर सभी बुराईयां होलिका की अग्नि कुंड में भस्म हो जाए। 


इस मौके पर विद्यालय के प्रदीप शुक्ल, गुंजन श्रीवास्तव, साधना,सरिता गुप्ता, किरन तिवारी,सविता, कविता सिंह, प्रिया मिश्रा, भूषण, अरुण आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे