Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिला जागरूकता के साथ मनाया गया महिला सशक्तिकरण दिवस

रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिला जागरूकता से संबंधित प्रदर्शनी, टीएलएम मेला के माध्यम से महिला शसक्तीकरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।


महिला शिक्षिकाओं ने मेले में शसक्तीकरण की मिशाल पेश की।

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला शसक्तीकरण दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र करनैलगंज के अंतर्गत नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय व महिला चिकित्साधिकारी डॉक्टर पुनीता बाजपाई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 


मंच का संचालन निक्की पांण्डेय व स्वाति जैन ने संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात बरवलिया प्रथम की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। 


कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण व बैच अलंकरण स्वागत किया गया। 


शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी परिसर में महिला सशक्तिकरण संबंधित न्याय पंचायत वार प्रदर्शनी लगाई गई। 


जिसमें मिशन शक्ति सहित सरकार द्वारा संचालित महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं को दर्शाया गया। 


महिला आरक्षी ज्योति राजभर ने महिलाओं के जागरूकता व सुरक्षा के बारे में बताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ रियाज अहमद ने महिलाओं को सम्बोधित किया। 


महिला शिक्षिकाओं को आरक्षी ने सुरक्षा के उपाय व बचाव के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


 कार्यक्रम के अवसर पर दिनेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से गुड़िया, मंजू सिंह, पूजा सिंह, प्रतिभा सिंह, उमा श्रीवास्तव, बाबू लाल यादव, मोहम्मद सलमान, देवेंद्र कुमार, हेवेंद्र कुमार, चिंतामणि पांडेय, विदुषी सिंह, शताक्षी पांडेय, सगुन सोनी,  अक्षिता सिंह, रेनू बाला, नम्रता मिश्रा, शालिनी कटियार, बेगमती सिंह सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे