Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:रामापुर गोसेपुर गांव के पास पकड़ी गई अंग्रेजी और देसी नकली शराब

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर क्षेत्र के अंतर्गत रामापुर बाजार के पास गोसेपुर गांव में तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक के द्वारा जोरदार कार्यवाही की गई ।


थाना फतनपुर के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र तिवारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए ये शराब माफिया  गैंग के लोग।


फतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध करने से पहले अब अपराधियों को बार बार सोचना पड़ेगा ।

क्षेत्राअधिकारी अतुल अंजान त्रिपाठी,प्रभारी निरीक्षक रविंद्र  तिवारी , उप निरीक्षक भास्कर सिंह , उप निरीक्षक राजकुमार पांडे, उप निरीक्षक रत्नेश मौर्या, उप निरीक्षक अमित सिंह , उप निरीक्षक अजय सिंह ,उप निरीक्षक कौशल पति, आरक्षी नरेंद्र सिंह  और उनकी टीम  द्वारा  अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया अगर ऐसे ही ईमानदार पुलिस ऑफिसर की तरह कार्यवाही की जाय तो प्रतापगढ़ जिले में अपराध बिल्कुल खत्म हो जाएगा ।


जिस तरीके से योगी सरकार अपराधियों पर सख्त है उसी तरीके से उनकी पुलिस भी अब अपने कामों में तेज धार लगा चुकी है ।


आपको बता दे की बीती रात फतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसेपुर गांव में छापेमारी की गई जिसमें पुलिस ने शीतला प्रसाद पटेल के मकान से रेक्टिफाइड स्पिरिट 150 लीटर नकली अंग्रेजी शराब 227 बोतल ,नकली देसी शराब 40 क्वार्टर व भारी मात्रा में खाली सीसी ढक्कन व कैप व अन्य उपकरण बरामद किए।

 

जिस के संबंध में थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ मुकदमा संख्या 47/2022 धारा60/62/72 आबकारी अधिनियम व धारा272/273/419/420/467/468/471/120B आईपीसी  वा 63 कॉपीराइट एक्ट बनाम शेष कुमार पटेल सुत श्री शीतला प्रसाद पटेल, आकाश पटेल पुत्र विनय कुमार पटेल, वीरेंद्र सरोज सूत पूर्णमासी सरोज ,शीतला प्रसाद पटेल, रामकिशन पटेल निवासी गढ़ गोसेपुर रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ के प्रति मुकदमा दर्ज किया गया यह अंग्रेजी शराब को सस्ते ब्रांड को महंगे ब्रांड में तब्दील कर बेचते हैं


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे