Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा सहित 24 जिले में इंटरमीडिएट का यह परीक्षा निरस्त

 गोण्डा:इंटरमीडिएट का का पेपर लीक होने से उत्तर प्रदेश के 24 जनपदों मे अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है।


 मिली जानकारी के अनुसार विनय कुमार पांडेय शिक्षा निदेशक (मा०) एवं सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, द्वारा जारी पत्र के मुताबिक आज दिनांक 30-3-2022 को जनपद बलिया में आज दिनांक 30-3-2022 की द्वितीय पाली में इण्टर मीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज-316 ई डी तथा 316 ई आई के प्रश्न पत्र के प्रकटन की आशंका के दृष्टिगत निम्नलिखित 24- जनपदों में उक्त सीरीज के प्रश्न पत्र के वितरण के कारण इन जनपदों के समस्त परीक्षा केन्द्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त - किये जाने का निर्णय लिया गया है ।




1- बलिया


12- आगरा


2- एटा


13- वाराणसी


23- अम्बेडकरनगर


3- बागपत


14- मैनपुरी


15- मथुरा


24 - गोरखपुर


4- बदायू


16- अलीगढ


5- सीतापुर


6- कानपुर देहात


17- गाजियाबाद 7' - ललितपुर 18- शामली


8 - चित्रकूट


19- शाहजहांपुर


_9- प्रतापगढ


10- गोण्डा


20- उन्नाव


21- जालौन


11- आजमगढ़


22- महोबा



उक्त 24 जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इण्टर मीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षायें यथावत् आयोजित की जायेंगी। प्रश्नगत 24 जनपदों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा को आयोजित कराने की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे