Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:बिना तौल किए राशन लेने से कोटेदारों ने मना कर किया प्रदर्शन

सुनील उपाध्याय

बस्ती। जिले में सल्टौआ ब्लाक के कोटेदारों ने बिना तौल किए राशन लेने से मंगलवार को मना कर दिया। 


कोटेदारों का आरोप है कि 50 किलोग्राम की बोरी में खाद्यान पांच से दस किलो तक कम होता है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। 


राजकीय गोदाम परिसर में करीब 50 कोटेदारों ने स्टाक रजिस्टर लेकर प्रदर्शन किया गया। 


कोटेदारों ने बताया कि छह मार्च से खाद्यान का उठान किया जाना था लेकिन अभी तक उठान नहीं हो सकी। आरोप है कि चना, तेल व नमक के पैकेट भी कम दिए जा रहे हैं। 


कोटेदार राधेश्याम, अजीत कुमार, रामस्वरूप, बंशीलाल, साधूशरन, जगदीश, मो. रफीक, कुलदीप, बृजलाल, अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे। 


विपणन सहायक जेएन पाठक ने बताया कि ऊपर से जो खाद्यान जैसा मिलता है गोदाम से वैसे ही ‌कोटेदारों को दे दिया जाता है। 


गोदाम से कोई समस्या नहीं है। डीएसओ सत्यवीर सिंह ने बताया कि किसी कोटेदार ने ऐसे शिकायत नहीं की है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे