Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:एक्जिट पोल ने बढ़ायी राजनीतिक दलों की धड़कन

सपा-बसपा की लड़ाई ने बदला रुदौली विधानसभा का चुनावी समीकरण 

वासुदेव यादव

अयोध्या ।सोमवार 7 मार्च को उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होते ही प्रदेश में नवगठित सरकार के बारे में कयासों के दौर ने जोर पकड़ लिया है ।


जहां गांव , गली , मोहल्ले व चौराहों पर लोग आने वाली सरकार किसकी होगी को लेकर समीक्षा में लग गए हैं। 


वहीं विभिन्न न्यूज़ चैनलों के एक्जिट पोल ने जहां भाजपा के पक्ष में परिणाम आने का संकेत देकर अन्य दलों की नींद उड़ा दी है । 


फ़िलहाल यह तो अभी अनुमान मात्र है हकीकत तो 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगा ।

       

सोमवार को अंतिम चरण का मतदान पूर्ण होने के पश्चात टीवी चैनलों पर एक्जिट पोल का प्रसारण चालू हो गया है।


 

राजनीति में रूचि रखने वाले लोग अपने टेलिविजन स्क्रीन पर लगातार नज़र बनाये हुए हैं । 


विभिन्न न्यूज चैनलों ने अपने एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रही हैं । 


टीवी चैनलों के इस एक्जिट पोल से जहां भाजपाइयों में ख़ुशी का माहौल है वहीं अन्य दलों में मायूसी छा गई है । 


अगर बात विधानसभा रुदौली की करें तो जहां इस बार रुदौली विधानसभा में भाजपा व सपा में की सीधी टक्कर का माहौल बना था जो भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया था परंतु सपा मुखिया द्वारा पूर्व घोषित प्रत्याशी अब्बास अली ज़ैदी को हटाकर आनंदसेन यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करना भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव के लिए बरदान साबित होता नज़र आया । 


सपा का टिकट फाइनल होने से पहले जहां रुदौली विधानसभा में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला था वहीं सपा से टिकट न मिलने से नाराज अब्बास अली ज़ैदी "रुश्दी" द्वारा ऐंन वक़्त पर बहुजन समाज पार्टी से अपना पर्चा दाखिल करनें से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया जो कहीं न कहीं भाजपा के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित हो सकता है । 


रुश्दी के बसपा से चुनाव मैदान में कूदने से भाजपा के लिए चुनौती बन रही सपा जहां हासिये पर आती नज़र आयी वहीं भाजपा की टक्कर बसपा से होती नज़र आयी और कमोवेश भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव ही सब पर भारी पड़ते नज़र आये । 


फ़िलहाल यह तो मात्र अनुमान है हकीकत तो आने वाली 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे