Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP MLC ELECTION 2022:चुनाव को लेकर मनकापुर गौरा विधानसभा क्षेत्र में हुई बैठक

दिनेश कुमार

गोण्डा: विधान सभा चुनाव के बाद अब एम एलसी चुनाव के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में रविवार को विधायक गौरा प्रभात वर्मा की अगुवाई कई जनसभायें हुई।

 

रविवार को भाजपा कार्यालय गौराचौकी में सबसे पहले बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के सभी बीडीसी , ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत के मतदाताओं के साथ भाजपा की नीतियों को बताते हुए भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह उर्फ मंजू सिंह को मतदान करने की अपील किये।


वही छपिया में ब्लाक प्रमुख नीलू पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई तथा इसके बाद मनकापुर के आरपी आदर्श इंटर कालेज के मैदान में ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी की अध्यक्षता में मनकापुर के सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी व नगर चैयरमैन आदि लोगों के साथ बैठक हुई जिसमें सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के निर्देश पर  एम एलसी प्रत्याशी मंजू सिंह के पत्क्ष में मतदान करने की अपील किये। 


कार्यक्रम के दौरान, विधायक गौरा प्रभात वर्मा,जिलाध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम पूर्व प्रमुख यूपी सिंह, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह,मडल अध्यक्ष कमलेश पान्डेय , प्रमोद चंचल ने भाजपा की नीतियों का  जमकर बखान करते हुए विधान परिषद की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किये। 


इस मौके पर लाल मुन्ना पान्डेय, भरत सिंह,जनार्दन वर्मा, अवधेश उपाध्याय, मन्नन तिवारी , दिनेश कुमार पान्डेय एडेवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



इसी तरह भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मसकनवा कस्बे में सम्पन्न हुयी ।



बैठक में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी अवधेश सिंह मंजू के समर्थन में  मतदाताओं की बैठक हुई।


बैठक में लगभग   प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित हुए बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपना अमूल्य मत भाजपा प्रत्याशी को देकर विजयी बनाने की अपील । 


विधायक प्रभात कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ,पूर्व प्रमुख यूपी सिंह, कमलेश पाण्डेय, प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह , आशीष त्रिपाठी ,नीरज पटेल  प्रमुख प्रतिनिधि बभनजोत,शोहरत वर्मा, मधुप सिंह, हरि प्रकाश गुप्ता, पप्पू जितेंद्र पांडेय, भूपेश मिश्रा, रोहित भारती, जगदीश पटेल, राधेश्याम वर्मा प्रधान जसवंत सिंह, विष्णु सिंह विक्रम वर्मा रहे ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे