Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रमोद व मोना ने दिलाया भरोसा, मजबूती के साथ अनवरत जारी रहेगा रामपुर खास का विकास

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के लालगंज स्थित क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि रामपुर खास मे विकास की प्रक्रिया अनवरत तेजी से जारी दिखती रहेगी।


प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने कहा कि जिस तरह से रामपुर खास के आम लोगों खासकर गरीब तबके ने विकास को बारहवीं बार जनादेश सौंपा है 


उसके तहत हर कीमत पर विकास के साथ लोगों के मान व सम्मान की भी और दृढ़ता के साथ हिफाजत भी होगी। 


गुरूवार को विधायक मोना ने स्थानीय कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास मे सहयोग मांगा। 


वहीं कैम्प कार्यालय पर बड़ी संख्या मे आये जरूरतमंदो की समस्याओं की सुनवाई करते हुए इनके निदान कराये जाने का भी भरोसा दिलाया। 


इसके पूर्व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बेलहा के गंभीराबाद मे सामूहिक रूप से आयोजित अवसान देवी मां के पूजन अर्चन उत्सव मे शामिल हुई। 


दुरदुरिया कार्यक्रम मे विधायक मोना ने महिलाओं से संवाद करते हुए देवी उपासना को लोक कल्याण के प्रति समर्पण की आराधना भी बताया। 


उन्होनें कहा कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र मे भी रामपुर खास को आत्मनिर्भरता जारी रहेगी। कार्यक्रम का संयोजन सरला शुक्ला एवं अर्चना शुक्ला ने किया। 


स्वागत रितिका शुक्ला व पूजा तथा आभार प्रदर्शन मीरा सिंह एवं संगीता सरोज ने किया। 


कार्यक्रम मे रश्मि शुक्ला, आशा सिंह, कंचन सिंह, शशि सिंह, विनीता यादव, उमा शुक्ला, बीनू शुक्ला, काजल शुक्ला ने देवी भजन से मां की परम्परागत अभ्यर्चना की। 


इधर सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के राहाटीकर, आमीशंकरपुर, राजमतीपुर, बाबा घुइसरनाथ धाम मे विविध कार्यक्रमों मे इस समय लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों मे बढोत्तरी को मोदी सरकार द्वारा जनता के साथ खुला विश्वासघात ठहराया।


 उन्होनें कहा कि देश के हर कोने के साथ प्रतापगढ़ मे भी डीजल व पेट्रोल का दाम शतक पार कर चुका है। 


उन्होनें तंज कसा कि जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए पीएम मोदी को फिर उनके पूंजीपति मित्रों की आमदनी बढ़ाने की चिंता रोज सताने लगी है। 


इस मौके पर अशोक सिंह बब्लू, अमित सिंह, संतोष द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ददन सिंह, लल्लन सिंह, पवन शुक्ल, रिंकू सिंह परिहार, अशोक द्विवेदी, महेन्द्र सिंह, दृगपाल यादव, सुनील त्रिपाठी, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, खुर्शीद शेख, झुन्ना तिवारी, आलोक सिंह, दयाराम वर्मा, रामकृपाल पासी, गुडडू सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, शास्त्री सौरभ, रामू मिश्र, सिंटू मिश्र, विकास मिश्र, इरफान हुसैन, त्रिभु तिवारी, ओम पाण्डेय, अंशुमान तिवारी, भूपेन्द्र तिवारी, सत्येंद्र सिंह, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे