Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पहले किया नौकरी, फिर मालिक के घर में एक युवती से हो गया प्यार , जब शादी नहीं हुई तो जबरन लेकर हुआ फरार

बीपी त्रिपाठी

गोण्डा: एक परिवार अपने बहन के घर शादी कार्यक्रम से शामिल होने गया था। 


शनिवार की देर रात्रि वापस लौटते समय स्कार्पियो सवार युवती के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए उसके सामने लगा दिया। तथा असलहे की नोक पर अपनी प्रेमिका को भगा ले गया। 


इसका विरोध करने पर उसकी भाभी को मारा पीटा तथा आरोप है कि हाथ का कंगन व गले का हार छीन कर फरार हो गए।


प्रकरण थाना क्षेत्र धानेपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी एक मुस्लिम परिवार अपने बहन की शादी में पयागपुर गया था। 


वहां पर शादी संपन्न होने के बाद पूरे परिवार वापस धानेपुर अपने घर लौट रहे थे। रात्रि करीब दस बजे जब वे सालपुर पहुंचने ही वाले थे। 


तभी एक चौपहिया वाहन उन्हें ओवर टेक करते हुए सामने आकर रुका। आरोप है कि उस गाड़ी से गाड़ी में रईस अंसारी पुत्र मोहम्मद यसीन अंसारी दरोगापुरवा धानेपुर के रहने वाले अपने तीन अन्य साथियों के साथ उतरे। 


जिनके चेहरे नकाब से ढके हुए थे। गाड़ी रुकते ही रईस व तीन अज्ञात लोग आरोप है कि गाड़ी के पास पहुंचे तथा कनपटी पर असलहा लगा कर गाड़ी में बैठी भतीजी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया। 


बगल में बैठी उनकी भाभी ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें लोहे की रॉड से वार करते हुए हाथ का कंगन और गले का हार छीन लिया।  


हमलावर जाते जाते उनकी मारुती की चाबी भी व जेब से तीन हजार रूपये निकाल कर चले गए, घटना की सूचना पहले सालपुर चौकी व हंड्रेड डायल को दी गयी उसके बाद देहात कोतवाली में घटना की लिखित शिकायत की गयी किन्तु वहां शिकायती पत्र दिया किन्तु प्राथमिकी दर्ज नही की गयी।


 इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली ने बताया पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है। वह पहले इनके यहां नौकरी करता था। उसी दौरान लड़की से प्रेम हो गया। 


बीते अक्टूबर माह में इस लड़की को लेकर फरार हो गया था। उसके बाद इन लोगों द्वारा यह कहकर बुलाया गया कि चले आओ तुम्हारे साथ शादी कर देंगे।


 जब दोनों वापस लौट आए तो इन लोगों द्वारा शादी उसके साथ न करके किसी अन्य के साथ किया गया। कल उस लड़की ने ही अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया था। जब वह पहुंचा तो वह सीधे उतर कर उसकी गाड़ी में बैठ गई। 


मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी फिलहाल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से ही जुड़ा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे