Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बभनजोत:अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

 

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग गेहूं जलकर खाक, किसानों को मिलेगा मुआवजा


घटनास्थल पर तहसीलदार सहित क्षेत्राधिकारी मनकापुर भी पहुंचे

संजय यादव

बभनजोत गोण्डा:गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगती हैं.


कई बार खेत में आग लगने से किसान की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है और नुकसान सहना पड़ता है.

ताजा मामला है रविवार को जनपद गोंडा के ब्लॉक बभनजोत के ग्राम पंचायत डीयूली डीहा ,कोल्हाई गरीब, वाजिदपुर का है. 


जहाँ  कोल्हाई गरीब, डीयूली डीहा इलाके में गेहूं की खड़ी व कटी फसल एव गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई जिसके चलते किसानों के खून पसीने की कमाई जलकर खाक हो गई। 


किसानों ने एसडीएम मनकापुर व अग्निशमन एव थानाध्यक्ष खोड़ारे को सूचित किया। 


घटना की खबर मिलते ही चौकी प्रभारी गौरा चौकी थाना खोडारे ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।


दमकल की गाड़ियों को पहुंचने तक किसानों व पुलिसकर्मियों की बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. 


आग कैसे लगी अभी इसके पीछे का कारण स्पष्ट पता नहीं चल है स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रही है कि खेतों में आग लगने का कारण क्या था ।


दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इस नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा देने की बात कही जा रही है.


 इस बाबत लेखपाल ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने बताया की सफीउल्लाह पुत्र इरशाद हुसैन ,हबीबुन निशा पत्नी अब्दुल वारिस निवासी कोल्हाई गरीब गेहूं का फसल व अरविंद तिवारी निवासी डीयूली डीह गन्ने का फसल जला हैं ।और किसी का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।साथ ही किसानों के इस नुकसान का आकलन किया जा रहा है.


 आकलन करने के बाद सरकार द्वारा अनुमन्य सहायता राशि किसानों को प्रदान कराया जाएगा

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे