Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर में आयोजित रात्रि जागरण में भावविभोर हुए श्रद्धालु


वीडियो

कुसुमलता

मनकापुर (सदर)गोण्डा:शनिवार के देर शाम श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शिव शाक्ति दुर्गा पूजा समिति मोहल्ला पटेल नगर के पदाधिकारियो व कार्यकर्त्ताओ ने बडे ही हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा-अर्चन कर 51किलो का केक काट कर श्री हनुमानजी का जन्म दिवस मनाया।इसके पूर्व सुंदरकांड का पाठ कर हवन पूजन उपरांत भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया।

वीडियो/केक


जिसमें मनकापुर कस्बे सहित दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं ने छक कर प्रसाद का आनंद लिया। 


बताते चले बीते आठ वर्षों से लगातार शिवशक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्री हनुमानजन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है।


पूर्व के वर्षों के भांति इस वर्ष भी श्री हनुमानजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस बार श्री हनुमानजन्मोत्सव में आधुनिकता का खास समावेश करते हुए श्री हनुमान जी द्वारा केक काटा गया जो लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा।



जागरण कलाकारों बतौर श्री गणेश वंदना में प्रस्तुत झांकी में मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। जो लोंगो के आकर्षण का केंद्र बन गया।


इसके उपरांत कलाकारों द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव स्वरूप श्री हनुमान वंदना आदि कर 51 किलो का केक काटा गया तदुपरांत जिसे आये हुए  कस्बे के लोगो के साथ ही साथ अधियारी बाजार,कुडासन बाजार,झिलाही बाजार,मछली बाजार,बल्लीपुर,मूसेगंज आदि जगहो भक्तगणो में वितरित कर दिया गया।



रात्रि जागरण में श्री अयोध्या धाम से पधारे श्री दशरथ गद्दी के महंथ श्री वृजमोहन दास जी ने आयोजक मण्डल को अपना आशीर्वाद प्रदान करने के उपरांत मौजूद भक्तों को सम्बोधित करते हुए श्री अयोध्या धाम का वर्णन कर प्रभू श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला।


इस दौरान उन्होंने स्वरचित एक भजन भी प्रस्तुत किया जो सुनकर भक्तगण भावविभोर हुए।


इस दरम्यान दूर दराज से आये लोगो प्रस्तुत रात्रि जागरण का भाव-विभोर होकर रसापान किया।


गैर जनपद लखनऊ से आये रात्रि जागरण पार्टी के कलाकार विजय सोनकर, तरुण तुषार व अतुल श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तिन कें दौरान बीच,-बीच में श्री गणेश,श्री हनुमानजी,राधा कृष्ण की बरसाने की होली, शिव तांडव आदि की मनमोहक झांकिया पेश कर भक्त गण पूरे रात झूमने पर मजबूर हुए।


 

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रुप से गिरीश शुक्ला,राजकुमार शर्मा,अतुल यादव, विजय नाथ, अमरनाथ प्रधान, राहुल सिंह,राम चन्द्र शुक्ला, संदीप मौर्य, आलोक दूबे, आकाश शुक्ला और भीम द्विवेदी आदि लोंगो की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे