Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बभनजोत:स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोई छूटे न इस बार ,शिक्षा है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा

संजय कुमार यादव

बभनजोत गोण्डा: शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के अंतर्गत न्याय पंचायत सीतारामपुर ग्रान्ट के कम्पोजिट विद्यालय सीतारामपुर ग्रँट,व कम्पोजिट विद्यालय मोकलपुर में सोमवार को स्कूल चलो अभियान रैली ए0आर0पी0 जावेद कमर एंव ए0आर0पी0 मो0 खालिद रज़ा बेग व मोकलपुर मे ए0आर0पी0 संवन्त कुमार वर्मा, रामविलास वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


रैली में बच्चों द्वारा सब पढें सब बढ़ें, पढ़ी लिखी लड़की रौशनी घर की, कोई छूटे न इस बार ,शिक्षा है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा आदि नारों से शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

रैली को संबोधित करते हुए मो0 खालिद रज़ा बेग ए0आर0पी0 व ए0आर0पी0 रामविलास वर्मा ने अभिभावकों एंव बच्चों को जागरूक करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क जूता मोजा स्वेटर, बैग यूनिफॉर्म और मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनेक प्रकार की सुविधाओ के बारे में जानकारी दी ।


तथा साथ ही साथ जावेद कमर ए0आर0पी0 के द्वरा अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया कि अपने बच्चों  का नामांकन आप परिषदीय विद्यालयों में कराएं जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें ।



वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में नई तकनीक से शिक्षा दी जा रही है ।विद्यालयों में कायाकल्प के तहत विद्यालय को आकर्षक बनाया जा रहा है।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम फेर भारती,पूर्व प्रधान राम अभिलाख वर्मा,मनोज कुमार वर्मा, विनय वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, श्री नाथ वर्मा,राजपति, विंदु देवी,नीरज कुमार,शेष राम,जय प्रकाश वर्मा अमरेंद्र बहादुर सिंह,मो0 अरशद अहमद हाशमी,इकरार अहमद,सुशील कुमार पांडेय,मुकेश कुमार मौर्य,श्रवण कुमार मौर्य, देव प्रभाकर शुक्ल, विपिन सिंह,अब्दुल करीम, दक्ष राज वर्मा, महमूद बेग,तिलकराम वर्मा,यादवेंद्र सिंह यादव,सोनू यादव ,केशव, राम प्रसाद आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे