Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मुकदमों का अधिक से अधिक निपटारा करायें:प्रधान न्यायाधीश

वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में कुटुम्ब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश सुरेश चन्द्र आर्या द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई के सम्बन्ध में प्री-ट्रायल बैठक की गयी। 


बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित मामलों का पक्षकारों की सहमति व सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक पारिवारिक मुकदमों का निपटारा पक्षकारों की सहमति से करायें, इसमें पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिल जाता है और उनको बेवजह कचहरी के चक्कर नही काटने पड़ते, इसमें धन और समय की बचत होती है। 


बैठक का संयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। 


बैठक में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित अधिवक्तागण, मध्यस्थगण एवं परामर्शदाता भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे