Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:आग से कई बीघा फसल व गृहस्थी राख

गौरव तिवारी

प्रतापगढ के तहसील लालगंज में अप्रत्याशित आगजनी से कई बीघा गेहूं की फसल व गृहस्थी जलकर खाक हो गई। 


कोतवाली के पूरे हरकिशन वार्ड में राम राज सरोज के घर रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसके चलते रामराज के मकान के अंदर गेहूं तथा चावल व गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए ।


वहीं रामराज के घर में आगजनी से हड़कंप मच गया आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और किसी तरह आग पर नियंत्रण किया। 


नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित को निजी सहायता प्रदान की। 


इधर अजहारा वार्ड में भी अज्ञात कारणों से लगी आग में किसानों की कई बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। 


प्रभावित किसान मिथिलेश मिश्रा व अखिलेश मिश्रा के खेत में लगी आग में 4 बीघे के गेहूं की फसल को खाक कर दिया। 



किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया किंतु तब तक खेत के बगल बाग में भी आग ने अपना रौद्र रूप दिखला दिया जिसके चलते बाग में लगे कई हरे भरे पेड़ भी आगजनी में झुलस गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची किंतु टीम के पहुंचने के पूर्व ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आगजनी पर काबू पा लिया। 


पूरे हरिकिशुन तथा अझारा वार्ड में अप्रत्याशित आगजनी को लेकर तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व महकमे के कर्मचारी भी पहुंचे। और फसल तथा गृहस्ती के नुकसान का जायजा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे