Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आगजनी से पीड़ित किसानों को विधायक मोना के द्वारा जारी हैं मदद का अभियान

विनोद कुमार

 प्रतापगढ़ के लालगंज से क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा आकस्मिक आगजनी से पीडित किसानों की मदद के लिए बुधवार को भी मदद का अभियान जारी दिखा।


सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के मोठिन तथा प्रतापरूद्रपुर गांव पहुंचे।


 यहां दोनों गांवो के साठ प्रभावित किसानों को विधायक मोना की ओर से उन्होंने दो-दो हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। प्रभावित किसानों मे प्रतापरूद्रपुर के रामअंजोर, सोना देवी, करमाईता, राममूरत, धर्मेन्द्र, मुनव्वर अली, मो. समद, कलावती, रामकृष्ण, समेत चौतीस तथा मोठिन के नंदलाल, कृष्ण कुमार, त्रिलोकीनाथ, होलई, छेदीलाल, शिवकली, अखिलेश कुमार, समेत छब्बीस किसानों को विधायक मोना की ओर से सहायता राशि प्रदान की गयी। 


गेहूं की फसल के आकस्मिक नुकसान को लेकर विधायक मोना द्वारा भेजवाई गई निजी सहायता राशि को लेकर प्रभावित किसानों को राहत महसूस करते देखा गया। 


इस मौके पर प्रधान कमल सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, कल्लू पाण्डेय, पंडित दुबे, राकेश चतुर्वेदी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे