Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी,मौलवी,कामिल की प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ उ प्र मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी(सेकेंडरी/कक्षा 10), आलिम(सीनियर सेकेंडरी/कक्षा 12), कामिल(बीए/स्नातक) प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं मौलाना आजाद एदारे उलूम शर्किया भंगवा चुंगी प्रतापगढ़,मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम प्रतापगढ़ सिटी,मदरसा अल फारुक एंग्लो अरबिक दर्स गाह ए इस्लामी मड़ौली रानीगंज, राजकीय इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़,मदरसा दारूल उलूम बाबुन नवी खाना पट्टी लालगंज प्रतापगढ़, इस्लामिया इण्टर कालेज रामपुर बजहा प्रतापगढ़, एम एच इंटर कालेज बरई कुंडा प्रतापगढ़,मदरसा मुहैय्युल इस्लाम हाई स्कूल अलीमनगर सरायमकई प्रतापगढ, रुआबुन निशा अल्पसंख्यक इन्टरमीडिएट कालेज सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़ सहित जनपद के कुल 09 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संचालित हुई.


परीक्षाकेंद्र राजकीय इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ पर केंद्र व्यस्थापक प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के निर्देशन में डॉ रुचि पांडेय,सुश्री पूजा पटेल,राजेश कुमार व अशोक कुमार की देख रेख में परीक्षा सकुशल संचालित हुई.


प्रथम पाली की में हिंदी विषय की परीक्षा कुल पंजीकृत 129 के सापेक्ष 57 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सह केन्द्र व्यस्थापाक के रूप में मो निजामुद्दीन उपस्थित रहे.


      उल्लेखनीय है कि कामिल(बीए/स्नातक) की अंतिम वर्ष और फाजिल(एमए/स्नातकोत्तर) की प्रथम/द्वितीय की परिक्षाएं दिनांक 19.05.2022 को ही सकुशल समाप्त हो गईं.जबकि आलिम(सीनियर सेकेंडरी/कक्षा 12) की परिक्षाएं आज सकुशल समाप्त हो गई तथा मुंशी/मौलवी(सेकेंडरी/कक्षा 10)और कामिल(बीए/स्नातक) की प्रथम/द्वितीय वर्ष की परिक्षाएं 23.05.2022 तक संचालित होंगी.परीक्षा को नकलविहीन एवम् शुचिता पूर्वक संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है तथा 4 सचलदल बनाया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे