Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं संबंधित अधिकारी: सांसद



अलीम खान 

अमेठी: केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत दिछौली, विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्रामपंचायत दादरा तथा विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत करनाईपुर में ग्राम चौपाल आयोजित कर जन सामान्य की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।


चौपाल के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया तथा स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस दौरान मा0 सांसद द्वारा चौपाल में मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया।

सांसद ने गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान में पौष्टिक आहार व हरी सब्जियों को शामिल करने को कहा।

इस दौरान उन्होंनें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी तथा पेंशन, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किया। चौपाल के दौरान मा0 सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिसका सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों तक संबंधित अधिकारी पहुंचाएं। 


उन्होंने जन शिकायतों को लेकर कहा की जन सामान्य की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने तथा उसका समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराएं, किसी भी पटल पर शिकायतों को लंबित ना रखा जाए तथा शिकायत कर्ताओं को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर ना करें। 


शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को तीव्र गति से आगे बढ़ाएं।  सांसद ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों से आवाहन् करते हुए कहा कि यदि आपके क्षेत्र में सांसद निधि से कोई भी कार्य होने वाले हो तो उसके बारे में अवगत कराएं। 


उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को ग्रामीणों से प्रस्ताव प्राप्त कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। 


इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सांसद महोदया को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से शत-प्रतिशत अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा साथ ही चौपाल के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनको संबंधित विभाग के अधिकारियों से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। 


चौपाल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, मा0 विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दुर्गेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, बीएसए, डीपीआरओ, डीएसओ सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान व भारी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे