Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:दाम नही तो काम नही नारों के साथ आशाओं ने सीएचसी पर किया प्रदर्शन



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। दाम नही तो काम नही नारों के साथ आशाओं ने सीएचसी पर प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार कर सीएचसी अधीक्षक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।


आशा व आशा संगिनीयों ने लंबित देयों के भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है। 


बुधवार को सीएचसी हलधरमऊ में दाम नहीं तो काम नहीं नारों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ की लगभग 140 आशा व आशा संगिनी ने सीएचसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। 


सीएचसी अधीक्षक डॉ. संत प्रताप वर्मा को ज्ञापन सौंपा। विगत 4 महीनों से भुगतान न होने के कारण आशाएं काफी आक्रोशित थी। 


अधीक्षक ने आशाओं को आश्वासन देते हुए बताया कि बजट न होने के कारण भुगतान में बाधा आ रही है। 


उन्होंने कहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है। अधीक्षक के आश्वासन के बाद भी आशा व संगिनी काम करने को तैयार नहीं थी उनका कहना था कि चाहे जैसे भी हो हमारे किए हुए कार्यों का भुगतान तत्काल किया जाए। 


प्रदर्शन में जगमग देवी, कुमुद लता, किरण सिंह, गार्गी त्रिपाठी, पुष्पा सिंह सहित तमाम आशाएं शामिल रहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे