Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दहेज के लिए ब्याहता को घर से निकाला, न्याय के लिए महिला पहुंची एसपी कार्यालय



 



विनोद कुमार

खबर प्रतापगढ़ से हैं रिंकी शुक्ला पत्नी आनंद शुक्ला निवासी शुक्ला निवास निकट डीएवी कॉलेज करनपुर थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ की निवासिनी है 


पीड़िता की शादी 12 मई 2013 ईस्वी को आनंद शुक्ला पुत्र नारायण शुक्ला निवासी उपरोक्त के साथ शादी में रिंकी शुक्ला विदा होकर ससुराल गई तथा अपने पति के साथ मुंबई रहने के लिए चली गई शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।


जब रिंकी शुक्ला को एक पुत्री हुई तभी से रिंकी शुक्ला को ससुराली जन आनंद शुक्ला पति नारायण शुक्ला (ससुर )मनोरमा शुक्ला( सास)रवि शुक्ला देवर सभी लोग रिंकी को प्रताड़ित करने लगे तथा मारने पीटने लगे सभी लोग कहते थे कि अपने पिता से 10 लाख रुपए मांग कर लाओ जिससे आनंद का व्यापार शुरू हो सके तो रिंकी ने कहा इतना पैसा मेरे पिता नहीं दे सकते तो सभी लोग मिलकर रिंकी को और प्रताड़ित करने लगे मार पीटकर कई कई दिनों तक भूखा रखते थे। 


सन 2015 ईस्वी में सभी लोग रिंकी को जबरन मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाह रहे थे दिनांक 17 जून 2019 को सभी लोग मिलकर रिंकी को भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट कर सारा गहना छीन लिया तथा कहा कि अपने पिता को बुलाकर अपने मायके भाग जाओ नहीं तो जान से मार डालूंगा। 


इसकी सूचना जब रिंकी ने अपने पिता को दिया तो रिंकी के पिता जाकर अपने साथ ले आये तो रिंकी के ससुराल वाले आनंद की दूसरी शादी भी करा दी। 


पीड़िता दर-दर भटक रही है बीते 2019 के बाद रिंकी ने कई बार जाने का प्रयास किया किंतु ससुराली जन रहने नहीं दिए और भगा दिए पीड़िता रिंकी ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे