रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। विकास खण्ड हलधरमऊ क्षेत्र के ग्राम बसालतपुर ग्राम निवासी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने यूपी कम्बाइंड सर्विस...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खण्ड हलधरमऊ क्षेत्र के ग्राम बसालतपुर ग्राम निवासी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने यूपी कम्बाइंड सर्विसेज एग्जाम द्वारा आयोजत कंबाएंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
ज्ञान प्रकाश की इस कड़ी मेहनत से अर्जित सफलता पर गांव के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।
ज्ञान प्रकाश ने बताया कि परिवार के सभी लोग शुरू से ही पढ़ाई में सहयोग करते थे। जिसके चलते वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
इस सफलता पर अमरेश कुमार चौबे, महंत सुनील पुरी, पंकज श्रीवास्तव, राम प्रकाश श्रीवास्तव, नीतीश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, राहुल सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
COMMENTS