Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर आईटीआई लिमिटेड में मनाया गया मजदूर दिवस



गोण्डा:2 मई 2022 को आईटीआई लिमिटेड मनकापुर के कर्मचारी विकास केंद्र (EDC) के प्रेक्षागृह में कर्मचारी संघ आईटीआई मनकापुर की तरफ से मई दिवस या मजदूर दिवस कार्यक्रम मनाया गया।


मजदूर दिवस के इस समारोह का शुभारंभ आई टी आई लिमिटेड मनकापुर के इकाई प्रमुख ओमप्रकाश, उपमहाप्रबंधक विनोद श्रीवास्तव, मोती राम शुक्ला, HR प्रमुख उप प्रबन्धक देव नरायन, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप तिवारी , मंत्री उमेश चन्द्र, उपाध्यक्ष गुरूबक्स, अधिकारी एसोसिएशन के महामंत्री नदीम जाफरी द्वारा द्विप प्रज्वलित कर किया गया।

मई दिवस पर शहीद हुए मजदूरों के सम्मान  में 2 मिनट का मौन रखा गया।

मजदूर दिवस के इस विशेष कार्यक्रम में भारत मे मजदूरों की स्थिति और समाधान पर वाद- विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। 


मंच का संचालन आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव ने किया। साथ ही मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एक क्विज प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। 


मजदूर दिवस पर सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं इकाई प्रमुख ओमप्रकाश ने संस्थान में मजदूरों की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। 


कर्मचारी संघ के मंत्री उमेश चन्द्र ने श्रमिको की समस्याओं के साथ ही संस्थान में हो रही उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। 


आफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री ने मजदूर दिवस से सम्बंधित पूरा इतिहास बताया। इस अवसर पर  कर्मचारी संघ के पदाधिकारी दिलीप कुमार उपाध्याय, राम दयाल, विश्वनाथ, हनुमान तिवारी, जवाहर यादव, गुरू प्रसाद, राम दर्शन तिवारी एवं सदस्यगण, मानव संसाधन सहायक प्रबन्धक मनोरमा सिंह, रूबी दास, हरि सिंह, बैरिस्टर सिंह, के एन दुबे, रविशंकर मिश्रा, राम लखन वर्मा, संजय सिंह, राम सजन, एससी/एस टी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, मंत्री राम मिलन सुरक्षाधिकारी दिनेश कुमार सोनी के अलावा दर्जनों की संख्या में संस्थान के वरिष्ट अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । 


कार्यक्रम के अंत मे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप तिवारी ने उपस्थिति सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे