Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर :अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार,मौत



आर के गिरी

गोण्डा:मनकापुर के मछली गांव चौकी क्षेत्र में अज्ञात बाइक चालक बाइक चलाते चलाते अनियंत्रित होकर गिर गया आनन-फानन में स्थानीय चौकी पुलिस द्वारा बाइक चालक को मनकापुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


शनिवार दोपहर बाद सादुल्लाह नगर की तरफ से मनकापुर की तरफ आ रहा 25 वर्षीय बाइक चालक कलेनिया- मछली गांव पुलिस चौकी के बीच स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक चालक बाइक चलाते समय अनियंत्रित होकर गिर गया।


जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मछली गांव चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला मैं फोर्स मौके पर पहुंचकर बाइक चालक को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया।


चौकी चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतक का हुलिया व पहनावा इस प्रकार है -

•क्रीम कलर की ट्राउजर पैंट

•नीला व सफेद रंग का चेक दार शर्ट


• रंग सावला सर पर काले बाल


 जिस बाइक को ड्राइव कर रहा था व पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 43AA 33 16 है , युवक की शिनाख्त कराई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे