Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी के राजस्थान से राज्यसभा सदस्य की उम्मीदवारी को लेकर जश्न मे डूबा रामपुर खास



प्रमोद तिवारी की उम्मीदवारी की खुशी मे तहसील मे जश्न मनाते अधिवक्ता

गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के राज्यसभा मे पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी होते ही सोमवार को रामपुर खास जश्न मे डूब उठा दिखा। 


वहीं प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के समर्थको के चेहरे भी हर कोने मे खिले नजर आये। 


विधायक मोना के लालगंज नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर सुबह से ही जश्नी माहौल बन उठा। वहीं तहसील परिसर मे भी वकीलों ने प्रमोद तिवारी के राज्यसभा सदस्य के दोबारा निर्वाचित होने की जानकारी पर जमकर खुशी का इजहार किया। 


लालगंज, सांगीपुर, अठेहा, उदयपुर, मंगापुर, रानीगंज कैथौला, जलेशरगंज, अमावां मे जश्न मे डूबे कार्यकर्ताओं ने खुशी मे लडडू बांटे तो जमकर आतिशबाजी का भी नजारा कांग्रेसी खेमे मे देखने को मिला। 


लालगंज मे कैम्प कार्यालय पर भारी तादात मे जुटे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और खुशी मे नाचते गाते कैम्प कार्यालय से इंदिरा चौक पहुंचे। 


यहां कांग्रेसियो ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रमोद तिवारी के राज्यसभा मे भेजे जाने के फैसले को लेकर कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी तथा प्रियंका गांधी व राहुल गांधी का आभार भी जताया। 


इसके बाद मगन कार्यकर्ता बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बाबा का दर्शन पूजन कर प्रसाद चढ़ाया। 


समर्थकों ने मंदिर परिसर मे मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर बाबा के जयकारे लगाये। उधर कुम्भीआइमा मे सबाना बाबा की मजार पर भी प्रमोद तिवारी की सियासी सफलता की खुशी मे चादरपोशी हुई। 


तहसील मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, देवी प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र, शहजाद अंसारी, विजय कुमार तिवारी, शेष तिवारी, अजय शुक्ल गुडडू, केबी सिंह, संतोष पाण्डेय आदि ने साथी वकीलों का मुंह मीठा कराया। 


कैम्प कार्यालय पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व ब्लाक प्रमुख अमित सिंह तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के संयोजन मे हुई कार्यकर्ताओं की बैठक मे प्रमोद तिवारी को राजस्थान से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। 


बैठक का संचालन केडी मिश्र ने किया। यहां प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 


वहीं सांगीपुर मे ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, अरविंद मिश्र, लल्लन सिंह, रिंकू सिंह परिहार व रामपुर बावली मे डा. चन्द्रेश सिंह, लालजी यादव, भुवनेश्वर शुक्ल, रघुनाथ सरोज, रवीन्द्र मिश्र, राकेश चतुर्वेदी, की अगुवाई मे ढोल व नगाड़े पर कांग्रेसियो को दिन भर जश्न मनाते देखा गया। 


इधर छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, झुन्ना तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, सिंटू मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, प्रभात ओझा, रामसुंदर, श्रीकांत मिश्र, राजकुमार मिश्र, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, इमरान खां, पप्पू जायसवाल, भारत यादव, धीरेन्द्र पाण्डेय, मुन्ना शुक्ल, शास्त्री सौरभ, त्रिभु तिवारी, अंशुमान तिवारी, अम्बुज मिश्र, ओम पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, साधना गौतम, शबनम, कल्पा, पूनम द्विवेदी आदि ने भी वरिष्ठ पार्टी नेता प्रमोद तिवारी को राज्य सभा उम्मीदवार बनाए जाने को रामपुर खास के लिए गौरवपूर्ण क्षण ठहराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे