Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ईद के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सभी जातिवाद व धर्म के त्योहारों को मनाने की परंपरा बरसों से चलाई जा रही है । विद्यालय के प्रबंध निदेशक के निर्देशन में ईद त्यौहार के एक दिन पूर्व सोमवार को विद्यालय में ईद मुबारक त्यौहार के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया ।



2 मई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘ईद उल-फितर‘‘ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि ईद उल-फितर मुस्लमान रमजान उल मुबारक के एक महीने के बाद एक मज़हबी खुशी का त्योहार मनाते है, जिसे ईद उल फित्ऱ कहा जाता है। ये यक्म शववाल अल मुकर्रम्म को मनाया जाता है। ईद उल फ़ितर इस्लामी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है। इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है। मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस मे मिल जुलकर मनाते है । इस दिन खुदा से सुख शांति और बरक्कत के लिए दुआंए मांगते है। ईद का पर्व खुशियों का त्योहार है । उन्होंने कहा कि वैसे तो यह मुख्य रूप से इस्लाम धर्म का त्योहार है, पंरतु आज इस त्योहार को लगभग सभी धर्मो के लोग मिल जुल कर मनाते है। इस पर्व से पहले शुरू होने वाले रमजान के पाक महीने में इस्लाम मजहब को मानने वाले लोग पूरे एक माह रोजा (व्रत) रखते है। रमजान महीने मे मुसलमानों को रोजा रखना अनिवार्य है, क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि इससे अल्लाह प्रसन्न होते है। यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह बताता है कि एक इंसान को अपनी इंसानियत के लिए इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है। ‘ईद उल-फितर‘‘ के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।



कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्राइमरी ग्रुप से विराट मिश्रा, यश शर्मा, रूद्र श्रीवास्तव, आदित्य नरायन श्रीवास्तव, वर्णित श्रीवास्तव, सिदरा प्रवीन, अनन्या पाण्डेय, श्लोक मिश्रा, आस्था मिश्रा, आस्था तिवारी, मीनाक्षी मिश्रा, देव शुक्ला, मधुकर दूबे, आकर्ष मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, आराध्या श्रीवास्तव, अरमान अंसारी, राबिन तिवारी, दानिया सुहेल, तनमय श्रीवास्तव, शिखर मिश्रा, यति प्रकाश, वैष्णवी श्रीवास्तव, प्रांजल सिंह, वीरा जासवाल, मानिक श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, सुभिक्षा मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, अलीशा खान, अनय सिंह, दिव्यांश गुप्ता एवं नित्या मोदनवाल आदि ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में जूनियर एवं सीनियर गु्रप से अंजली मिश्रा, गरिमा श्रीवास्तव, परिधि मिश्रा आदि बच्चों ने बहुत ही सुन्दर ढंग से अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। सांस्कृति कार्यक्रमों के अन्तर्गत समूह नृत्य (गीत-मिलने सहेली से जाऊँगी ईद) में माधवी, वेदांसी, सिफा, काव्या श्रीवास्तव, श्रेया, रिया, मानवी पाल, सृष्टि, सृष्टि श्रीवास्तव, रत्नप्रिया एवं मरियम द्वारा बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में समूह नृत्य (गीत-मुबारक ईद मुबारक) जिसमें श्रृया, मरियम, रिया, सृष्टि, मेधावी, सिफा, रत्नप्रिया एवं सृष्टि श्रीवास्तव ने बढ-चढ़ हिस्सा लिया। साथ ही मोहम्मद असरफ रजा ने अलविदा का नमाज पढ़ा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में फैन्सी ड्रेस में (गीत-जलवा ये जलवा) पर सौम्या, मानविक, वरशन, आराध्या, आरव, एन्जल, अवन्तिका, तनय, जरीन, अहम, जीशान एवं काव्या नें अपने-अपने ढंग से रैम्प वॉक किया। इसी क्रम में एक कव्वाली (गीत-आज हमारी ईद है) प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिव सौर्य मिश्रा, अली रिजवी, कृष्णा पासवान, हनी सिंह, आदित्य प्रताप, यश यादव, शास्वत यादव, मो9 तबिस, रजनीश मिश्रा, सौर्य अवस्थी, निशांत शुक्ला, अंश गौतम एवं वंश चौधरी आदि बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति दी। अंत में ‘‘ईद उल-फितर‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा समस्त कर्मचारियों को ईद उल-फितर का मुबारक वाद दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संन्तोष श्रीवास्तव एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षको ने उपस्थित होकर ‘‘ईद उल-फितर‘‘ को मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे