अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के गोविंदबाग मोहल्ले में शनिवार को माता प्रसाद नामक एक व्यक्ति के घर में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग जाने के कारण एक के बाद एक लगातार तीन सिलेंडर फट गए, जिसके बाद घर मे रख्खा सामान क्षतिग्रस्त हो गया । 
गरीमत रहा कि हादसे में कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ है । फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
          अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि बालाजी गैस एजेंसी पर कार्य करने वाले माता प्रसाद नामक व्यक्ति के घर में तीन सिलेंडर फटने की सूचना मिली है । 
यह भी सूचना मिली है कि माता प्रसाद अपने घर में अवैध रूप से सिलेंडर स्टोर करके रखा हुआ था,  जिसके लिए एफ आई आर दर्ज करा दिया गया है, तथा पूरे मामले की जांच कराई जा रही है । 
फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया परंतु घटना में घर का काफी सामान छतिग्रस्त हो गया है । हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ।



 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ